OMG ! पत्नी पीहर में, और बच्चे भी साथ, पीछे से पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, चंद मिनटों में चली गई जान, अब परिवार में मातम, घटना भाटखेड़ी बुजुर्ग गांव की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

पत्नी पीहर में, और बच्चे भी साथ

OMG ! पत्नी पीहर में, और बच्चे भी साथ, पीछे से पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, चंद मिनटों में चली गई जान, अब परिवार में मातम, घटना भाटखेड़ी बुजुर्ग गांव की, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्ग में अज्ञात कारणों के चलते (42) वर्षीय व्यक्ति गोपाल पिता शिवलाल कुशवाह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिर दरवाजा तोड़ा। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की। 

मृतक की पत्नी यशोदा ने बताया कि, गुरूवार की शाम बच्चे और हम सभी पीहर गए हुए थे। इस बीच पति घर पर अकेले थे। रात से बंद दरवाजा सुबह 11 बजे तक नही खुला, तो पड़ोसियों को कुछ शंका हुई। फिर बालक पीयूष कुशवाह ने दरवाजे के ऊपर लगे बारदान से झांक कर देखा, तो गोपाल कुशवाह घर के अंदर हाल में फांसी पर लटका हुआ दिखा। 

जिसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच मनीष पुरोहित मौके पर पहुंचे व डायल 100 को सूचना दी। फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल में भिजवाया। मामले में पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए जांच शुरू की है।