BIG NEWS : राजस्थान पुलिस का ये अफसर निकला तस्करों का पालनहार,धाराएं स्मगलर तो हुआ खुलासा,आरोपी अधिकारी पर हुई बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

राजस्थान पुलिस का ये अफसर निकला तस्करों का पालनहार,

BIG NEWS : राजस्थान पुलिस का ये अफसर निकला तस्करों का पालनहार,धाराएं स्मगलर तो हुआ खुलासा,आरोपी अधिकारी पर हुई बड़ी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

बाड़मेर में अफीम और डोडा की तस्करी के मामले में बायतु पुलिस उपाधीक्षक DSP और कॉन्स्टेबल की मिलीभगत सामने आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है, तस्करों और प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी पुलिस में तीन दिन पहले मुठभेड़ हुई थी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर पर गोली लगी, और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में ड्रग्स और अवैध हथियार बरामद किए थे, आरोपियों की गिरफ्तारी व जांच के बाद बायतु डीएसपी जग्गूराम व कॉन्स्टेबल नेनूराम का तस्करों से कनेक्शन सामने आया है, आरोपों के बाद एडीजी विजिलेंस ने दोनों को सोमवार शाम को सस्पेंड कर दिया है,

तस्करों ने बायतु, बाड़मेर डीएसपी से वॉट्सऐप कॉलिंग से बात करने का प्रयास किया था, दरअसल, 25 मार्च को छोटी सादड़ी पुलिस को बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा की तस्करी की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस टीम ने निंबाहेड़ा-प्रतापगढ़ रोड पर नाकेबंदी की थी, इस दौरान 3 स्कॉर्पियो आईं तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया, कार में बैठे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, और भागने लगे, इस पर पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया था, एक गाड़ी होटल से टकरा गई, दूसरी गाड़ी का पीछे का पहिया निकल गया,

इसके बाद भी बदमाश गाड़ी भगाते रहे, इस दौरान पुलिस की फायरिंग से गाड़ी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, भागते बदमाशों ने पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड फायर किए थे, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 5-6 राउंड फायर किए थे, इनमें 2 तस्करों के पैरों में गोली लगी थी, इनके कब्जे से 20 किलो अफीम का दूध, 802 किलो डोडा पोस्त, 2 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था,

पुलिस ने तस्कर गिरधारी राम पुत्र लाला राम जाट निवासी बायतु (बाड़मेर) और उसके साथी रमेश पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी लूणी (जोधपुर) को गिरफ्तार किया था, तब तस्करों ने डीएसपी जग्गूराम से बात करवाने का प्रयास किया था, इसको लेकर विजिलेंस एडीजी बीजू जॉर्ज की ओर से बायतु डीएसपी जग्गूराम की तस्करों से मिलीभगत को लेकर जांच करवाई, इसमें तस्करों और डीएसपी के बीच बातचीत के मोबाइल में वॉट्सऐप चैट मिले, वहीं जांच में ये भी सामने आया कि होली पर नाकाबंदी के दौरान बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था, इसके बाद थानाधिकारी ने स्कॉर्पियो गाड़ी के टायर पर फायरिंग की थी, तब तस्करों की जब्त गाड़ियों को छोड़ने के लिए भी दबाव बनाया था, डीएसपी की भूमिका संदिग्ध रही थी, एसएचओ की ओर से इस मामले में तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, इसमें एक राजनेता का भी बेटा शामिल है, उसे आरोपी बनाया गया है,

बीते दिनों आईजी ने बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश का तबादला पुलिस लाइन में कर दिया था, वहीं जोधपुर रेंज के थानेदार का ट्रांसफर बायतु थाने में किया गया था, ऑर्डर कॉपी सामने आने के बाद में बायतु के लोगों ने तबादले का लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था, व थाने का घेराव भी किया था, मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की थी, एएसपी नरपतसिंह के पहुंचने और आश्वासन के बाद लोग माने थे, बायतु के स्थानीय लोगों ने डीएसपी जग्गूराम पर पहले भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं,

स्कॉर्पियो में बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई, तस्करों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, इसमें 2 तस्करों के पैर में गोली लगी थी, कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी तस्कर फरार हो गए थे, पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया था, मामला प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके का है,