NEWS: सारडा परिवार के निवास पर गोदा-रंगनाथ विवाह महोत्सव हुआ सम्पन्न, एक से बढकर एक मधुर भजनो की हुई प्रस्तुतियां, पढ़े खबर
सारडा परिवार के निवास पर गोदा-रंगनाथ विवाह महोत्सव हुआ सम्पन्न, एक से बढकर एक मधुर भजनो की हुई प्रस्तुतियां, पढ़े खबर
जावद। मलमास के पावन पर्व पर घर घर में गोदा -श्री रंगनाथ का विवाह महोत्सव मनाए जाने का अलग ही उत्सव माना जाता है। गुरूवार को माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ एवं पंचा नाम से प्रख्यात स्वर्गीय बालकृष्ण सारडा के निज निवास मुखर्जी मार्ग स्थित सारडा सदन पर कौशल्या बाई सारडा की उपस्थिति में अर्चना कमलेश सारडा परिवारजनो के सौजन्य से गोदा-श्रीरंगनाथ विवाह महोत्सव धुमधाम से एतिहासिक तौर पर मनाया गया। महिलाओं ने एक से बढकर एक ढोल की थाप पर मधुर मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी।
भजनो पर महिलाए झूम उठी। इस दौरान फुलो व ईत्र की वर्षा के साथ भगवान की आकृर्षण झांकी दर्शाई गई। पूरे निवास पर फुलो व विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। अर्चना सारडा का जन्मदिन होने पर केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सभी को बधाई एवं प्रसाद वितरित किया गया। अर्चना कमलेश सारडा ने बताया है कि माहेश्वरी समाज के हर निवास पर गोदा-रंगनाथ विवाह महोत्सव का आयोजन होना चाहिए, एसा करने से घर में सुख, समृद्धि व सुखहाल रहता है। योगी युवा वाहिनी राष्ट्रिय प्रवक्ता नारायण सोमानी सहित नगरवासी पहुंचकर विवाह महोत्सव में सम्मिलित हुए।
इस मौके पर कौशल्या बाई सारडा, कांता सारडा, अर्चना सारडा, गायत्री राठी, मानकुंवर बांगड, हेमलता संघवी, इंदू पलोड, शांता गगरानी, स्नेहलता डाढ, कौशल्या सारडा, गीता देवी काबरा, मंजू काबरा, समता गोखरू, सावित्री काबरा, मधूबालाला सारडा, शशीकला काबरा, रमा सोमानी, लीला अग्रवाल, मधू मूंदडा, राधिका डाढ, ज्योती गोयल, दिव्या बांगड, सुमन काबरा, मधू संघवी, पिंकी सारडा, राजा झंवर आदि महिलागण उपस्थित थे। आभार मधुबाला कृष्णप्रकाश सारडा ने माना।