NEWS: उगरान गांव, और यहां लोगों का ठहराव, छत हो गई जर्जर, अब इसने छोड़ा सरियों का साथ, कौन दे रहा बड़े हादसे को निमंत्रण, पढ़े खबर
उगरान गांव, और यहां लोगों का ठहराव, छत हो गई जर्जर, अब इसने छोड़ा सरियों का साथ, कौन दे रहा बड़े हादसे को निमंत्रण, पढ़े खबर
जीरन। विधानसभा क्षेत्र के गांव उगरान में रोड़ पर बनी सीमेंट कांक्रीट से बनी यात्री प्रतीक्षालय काफी समय पहले बनी थी। जो वर्तमान मे कमजोर हो चुकी है, इसकी कमजोरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, पूरी बारिश प्रतीक्षालय की छत से पानी टपकता है जो आने वाले बारीश के दिनों मे बड़ी दुर्घटना को नौता दे सकता है छत का मटेरियल अब सरियों का साथ छोड़ रहा है।
यंहा सरिया तक नजर आने लगा है। ओर सड़ने लगा है। ये किसी भी समय धराशायी हो सकता है,जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जर्जर, शिकस्ता भवनों को चिह्नित करने का दावा तो प्रशासन कर रही है, लेकिन सबकी आंखों के सामने खड़े यात्री प्रतीक्षालय की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्रामीण जन का कहना है कि, यह काफी पुरानी प्रतीक्षालय है। समय पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कोई हादसा हो सकता है। बारिश में ये परेशानी और बढ़ जाएगी इस यात्री प्रतीक्षालय की जर्जर अवस्था को ध्यान में रखकर इस पर विचार करना चाहिए।