BIG NEWS: कायाकल्प योजना, सिंगोली में सीसी रोड़ का निर्माण, बीच में आया अतिक्रमण, तो एक्शन में प्रशासन, चलाया बुलडोजर, पढ़े खबर

कायाकल्प योजना, सिंगोली में सीसी रोड़ का निर्माण, बीच में आया अतिक्रमण, तो एक्शन में प्रशासन, चलाया बुलडोजर, पढ़े खबर

BIG NEWS: कायाकल्प योजना, सिंगोली में सीसी रोड़ का निर्माण, बीच में आया अतिक्रमण, तो एक्शन में प्रशासन, चलाया बुलडोजर, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर 

सिंगोली। नगर में कायाकल्प योजनान्तर्गत बनाये जाने वाले सीसी सड़क मार्ग के बीच आ रहे अतिक्रमण को गुरुवार सुबह तहसीलदार की उपस्थिति में नगर परिषद ने हटाया। बताया जाता हैं कि नगर परिषद द्वारा नगर से हॉस्पिटल जाने वाले पुराने सड़क मार्ग में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। उक्त सड़क मार्ग पर शासन की कायाकल्प योजना के तहद 50 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क बनाया जाना हैं। 

सड़क मार्ग सीमेंट कंक्रीट का 20 फ़ीट चौड़ा एवं प्रथम चरण में 460 मीटर लम्बा रोड बनाया जाना। यह सड़क मार्ग बेगूं, चित्तौड़गढ़ व बिजौलिया भीलवाड़ा से जुड़ने वाले रावतभाटा, कोटा रोड़ के वैकल्पिक मार्ग का कार्य भी करेगा। सड़क मार्ग के चौड़ीकरण करने में बाधा उतपन्न कर रहे अतिक्रमण को नगर परिषद अमले ने तहसीलदार राजेश सोनी एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी कैलाश शर्मा की उपस्थिति मे  अस्थायी अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर रोड निर्माण के लिए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। 

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेश सोनी,  मुख्य नगर परिषद अधिकारी कैलाश शर्मा, इंजीनियर अंकित मांझी, राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्बान परिषद के कपिल राजावत एवं पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक मनोज ओझा, आर प्रह्लाद सिंह, आर देवीराम गुर्जर सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।