NEWS : राष्ट्रीय संत असंग देव के मुख से सुखद सत्संग ''कबीर के है राम'' कार्यक्रम, कुकड़ेश्वर में होगा भव्य आयोजन, महामहिम राज्यपाल करेंगे शिरकत, पढ़े खबर

राष्ट्रीय संत असंग देव के मुख से सुखद सत्संग ''कबीर के है राम'' कार्यक्रम

NEWS : राष्ट्रीय संत असंग देव के मुख से सुखद सत्संग ''कबीर के है राम'' कार्यक्रम, कुकड़ेश्वर में होगा भव्य आयोजन, महामहिम राज्यपाल करेंगे शिरकत, पढ़े खबर

कुकडेश्वर। सदगुरु कबीर मानव सेवा समिति, सामाजिक समरसता मंच जिला नीमच एवं महावीर क्लब कुकड़ेश्वर के तत्वाधान में राष्ट्रीय संत असंग देव के मुख से सत्संग, कबीर के है राम, कार्यक्रम में कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में दिनांक 4 अगस्त रविवार को दोपहर 3 बजे पटवा मांगलिक भवन कुकड़ेश्वर में शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अशोक खींची पुर्व जिला पंचायत सदस्य नीमच एवं अध्यक्ष विश्वास कोठारी ने बताया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सदगुरु कबीर मानव सेवा समिति एवं सामाजिक समरसता मंच के तत्वाधान में दिनांक 4 अगस्त रविवार 2024 को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय संत असंग देव की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग में निकाली जाएगी। दोपहर 1 बजे पटवा मांगलिक भवन बस स्टैंड कुकड़ेश्वर में राष्ट्रीय संत असंग देव जी के मुख से सुखद सत्संग कबीर के है राम का आयोजन होगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत, मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल आटोलिया, नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी बंशीलाल गुर्जर, कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मनासा नगर परिषद अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी, रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार, कुकडेश्वर मंडल अध्यक्ष मदन रावत कार्यक्रम में अनेक जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ो धर्म प्रेमी जनता विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। महावीर क्लब मित्र मंडल कुकड़ेश्वर के द्वारा आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारीयां की जा रही है। 

सामाजिक समरसता मंच जिला नीमच मंदसौर के द्वारा क्षेत्र की सभी समस्त धर्म प्रेमी जनता सफल की गई है कि दिनांक 4 अगस्त रविवार हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करें एवं कुकडेश्वर में आयोजित विशाल कबीर महोत्सव आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेवे।