BIG NEWS : नीमच की शैतान बस्ती से लापता हुई शानू,पति धीरज पंहुचा पुलिस के पास,प्रेमी संग फरार होने का आरोप,60 हजार की नगदी भी ले उडी पत्नी,पढ़े ये खबर
नीमच की शैतान बस्ती से लापता हुई शानू,पति धीरज पंहुचा पुलिस के पास,प्रेमी संग फरार होने का आरोप,60 हजार की नगदी भी ले उडी पत्नी
नीमच / मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटखेड़ी निवासी शानू पति धीरज राव वार्ड नंबर 20 मोहल्ला नई आबादी पिछले कई दिनों से नीमच के शैतान बस्ती से लापता हो गई, महिला के पति धीरज राव ने बताया कि 12 दिसम्बर को करीब साढ़े 4 बजे जब मजदूरी का काम कर घर लौटा तो मेरी पत्नी शानू और 3 साल की बच्ची अक्षरा दोनों घर पर नहीं थी,आसपास और परिजनों से काफी तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला,जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नीमच के सिटी थाना पुलिस में करवाई है।

धीरज ने बताया कि 13 वर्ष पहले उसने गांव की लड़की शानू से प्रेम विवाह किया था 13 वर्ष तक साथ रहे और उसकी दो बच्ची भावना उम्र 6 वर्ष और अक्षरा 3 वर्ष की बालिका है। शैतान बस्ती में रहकर हम दोनों सालों से मजदूरी का ही कार्य कर रहे हैं।करीब चार महीने पहले हमारी पहचान कवरलाल बागरी निवासी भोलियाबास से हुई जो मेरे साथ ही काम करता था और अक्सर कर मेरी गैर हाजरी में घर पर आया जाया करता था।मुझे पूरा शक हे कवरलाल बागरी के साथ मेरी पत्नी से संबंध थे जो मेरी पत्नी और 3 साल की बालिका अक्षरा को लेकर फरार हो गया । हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज का जांच तो शुरू कर दी है फिर भी परिजन और महिला का पति अपने स्तर से महिला की तलाश में जुटे हैं।

महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे करीब 60 हजार रुपए नगद ,सोने चांदी के जेवरात और मैरिज सर्टिफेक्ट भी साथ लेकर गई है।वही मोबाइल से सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर फोन घर पर रखकर सिम निकाल ले गई काफी तलाशी। के बाद भी कही पता नहीं चल पाया है। महिला के पति ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से गुहार लगाकर अपील की है कि जहां कहीं भी उक्त महिला दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाने पर सूचना दे ।
