NEWS-प्रदेश अध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह ने क्षेत्र में उपस्थित होकर शोक संवेदना व्यक्त की, पढ़े खबर
प्रदेश अध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह
पिपलियामंडी । आज दिनांक 17,10,24 को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री तथा ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी हाल मुकाम रमा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस पिपलिया मंडी मध्य प्रदेश ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बालागुड़ा में बंसीलाल उच्छाणा(सुथार) के98वर्ष की आयु में स्वर्गवासी होने पर उनके निज निवास पर उपस्थित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही साथ स्वर्गीय श्री बंसी लाल जी उच्छाणा(सुथार)को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने की ईश्वर परिवार को शक्ति प्रदान करें इस प्रकार की प्रार्थना की एवं परिवार के बीच अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कुंवर शक्तावत ने स्वर्गीय बंसी लाल उच्छाणा(सुथार)के जीवन पर प्रकाश डाला।
और उनके सात्विक एवं साधारण जीवन के बारे में चर्चा की तथा परिवार से उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए अनुरोध किया इसी तारतम्य में काचरीया चंद्रावत गांव में श्रीमती कंकू बाई सूर्या(धनगर)के103वर्ष की आयु में स्वर्गवासी होने पर उनके निज निवास पर उपस्थित होकर शोक संवेदन व्यक्त की तथा ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें इस प्रकार की प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए स्वयं को हमेशा उनके साथ खड़ा रहने हेतु आश्वासन दिया।
इस अवसर शिवनारायण उच्छाणा(सुथार),भागीरथ ,जगदीश,रमेशचंद्र,मोहनलाल,कंवरलाल,बद्रीलाल,गोपाल,गोविंद(सरपंच),विनोद,दीपक,नंदकिशोर, शांतिलाल उच्छाणा(सुथार)के साथ ही साथ बद्रीलाल,सूर्या(धनगर)कंवरलाल,जगदीश, देवीलाल,(सरपंच)ईश्वरलाल सूर्या(धनगर)कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश गुप्ता एवं समस्त शोकाकुल परिवारों के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध लोग उपस्थित थे।