BIG NEWS : मनासा में सरकारी अमला मैदान में,त्यौहारों के पहले की जाँच पड़ताल,जहा मिली अनियमितताएं,वहां हुई ये बड़ी कार्यवाही,तो इनको मिली दिदायते भी,पढ़े ये खबर

मनासा में सरकारी अमला मैदान में,त्यौहारों के पहले की जाँच पड़ताल,जहा मिली अनियमितताएं,वहां हुई ये बड़ी कार्यवाही,

BIG NEWS : मनासा में सरकारी अमला मैदान में,त्यौहारों के पहले की जाँच पड़ताल,जहा मिली अनियमितताएं,वहां हुई ये बड़ी कार्यवाही,तो इनको मिली दिदायते भी,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलानिया 
मनासा। नगर में गुरुवार को तहसीलदार मुख्य नगरपालिका अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पटवारी राजस्व निरीक्षक, एवं निकाय कर्मचारियों द्वारा नगर में मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की दुकानों की जाँच की गई एवं पाई गई खाद्य सामग्री के सेम्पल लिये गये ।

जिसमें नीमच रोड पर स्थित कंचन होटल एवं अग्रवाल होटल द्वारा विकय की जा रही खाद्य पदार्थ सामग्री खुले में पाये जाने व दुकान के बाहर गंदगी फैलाये जाने एवं घरेलू गैस टंकी पाये जाने पर दोनों दुकानों को मौके पर सील किया गया। एवं मां आईजी मिष्ठान कारगिल चौराहा मनासा से दो नमुने एक सोयाबीन ऑयल लूज कड़ाई में से एवं एक नमूना मावा पेड़ा लूज फर्म गोपाल रामदयाल सोडानी सदर बाजार मनासा से मावा लूज और कृष्णा स्वीट्स सदर बाजार मनासा से मावा पेड़ा के जांच हेतु लिये गए जिनकोजांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजे जायेगें जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, दीपावली के त्यौहार को देखते हुये इस तरत की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।