SHOK SANDESH : निरंजन जी शर्मा (बिल्लू भाई) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना बुधवार दोपहर में

निरंजन जी शर्मा (बिल्लू भाई) का दुखद निधन

SHOK SANDESH : निरंजन जी शर्मा (बिल्लू भाई) का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना बुधवार दोपहर में

नीमच। बड़े दु:ख के साथ सूचित करने में आता है कि, जांगिड़ ब्राह्मण समाज नीमच के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश शर्मा एवं चौथमल शर्मा के छोटे भाई, मनोज, धर्मेंद्र, योगेश के पिताश्री, पीयूष के दादाजी बाबू के चाचाजी निरंजन जी शर्मा (बिल्लू भाई) का आकस्मिक निधन 6 जनवरी 2025 सोमवार को हो गया था। 

जिनका उठावना दिनांक- 8 जनवरी 2025 बुधवार को दोपहर 3 बजे, भागेश्वर मंदिर धर्मशाला स्थित हाल में रखा गया है। 

शोकाकुल- शर्मा परिवार, नीमच। 

फर्म- बिल्लू भाई कबानी सेंटर, श्याम फैशन मेंस, श्री श्याम इवेंट & वेडिंग प्लानर