BIG NEWS : फरारी काट रहा धर्मेन्द्र धनगर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में, खाकी को दबिश के बाद मिली सफलता, या थक हारकर इस तस्कर ने खुद किया सरेंडर, पढ़े इस खबर में

फरारी काट रहा धर्मेन्द्र धनगर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में

BIG NEWS : फरारी काट रहा धर्मेन्द्र धनगर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में, खाकी को दबिश के बाद मिली सफलता, या थक हारकर इस तस्कर ने खुद किया सरेंडर, पढ़े इस खबर में

नीमच। तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी और नीमच जनपद अध्यक्ष शारदा धनगर के बेटे धमेन्द्र धनगर (गायरी) को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि, धमेन्द्र धनगर का पूर्व में ही स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया था। इसी के चलते धमेन्द्र की तलाश में राजस्थान पुलिस ने कई बार नीमच जिले में भी दबिश भी दी, लेकिन यहां वो नहीं मिला, और पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। जब राजस्थान पुलिस ने अपना शिकंजा और कसा, तो थक हारकर धमेन्द्र धनगर से खुद को सरेंडर कर दिया। 

गौरतलब है कि, जोधपुर के कुड़ी थाना थाने में धमेन्द्र पिता मदनलाल गायरी निवासी ग्राम हनुमंतिया रावजी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा- 8/18, 25, 28 व 29 में प्रकरण दर्ज है। एनडीपीएस के इसी प्रकरण में आरोपी धमेन्द्र लंबे समय से फरार था, जो अब राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।