NEWS: ड्यूटी की बोल घर के निकला, फिर सिपाही की लाश मिली रेलवे ट्रैक पर, हो गया हादसा, या कारण कुछ और...! पढ़े ये खबर

ड्यूटी की बोल घर के निकला, फिर सिपाही की लाश मिली रेलवे ट्रैक पर, हो गया हादसा,

NEWS: ड्यूटी की बोल घर के निकला, फिर सिपाही की लाश मिली रेलवे ट्रैक पर, हो गया हादसा, या कारण कुछ और...! पढ़े ये खबर

बेगूं थाने में पोस्टेड एक सिपाही की ट्रेन को चपेट में आने से मौत हो गई, आज सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने की बात कहकर घर से निकला था, अचानक आई मौत की सूचना पर पूरे परिवार सहित पुलिस महकमे में शोक छा गया, बॉडी पूरी तरह कुचल जाने से राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार मौके पर ही कर दिया गया, इस मामले में सिपाही के काका ने रिपोर्ट दी है,

थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि मेडीखेड़ा फाटक के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक सिपाही भवानीपुरा निवासी बगदीराम (38) पुत्र धन्ना लाल जटिया की मौत हो गई, मौके पर जाकर देखा तो सिपाही की बॉडी कुचल गई थी, जानकारी अनुसार उनके काका भगवान लाल बैरवा की ओर से एक रिपोर्ट भी दी गई, परिवार वालों ने किसी पर भी शक नहीं जताया, मौत का कारण सिर्फ एक्सीडेंट को ही माना है, रिपोर्ट मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की गई और उसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी थे,

मेडीखेड़ा हाल साडास निवासी भगवान लाल पुत्र देवा बेरवा ने बताया, कि उनका भतीजा भवानीपुरा निवासी बगदीराम (38) पुत्र धन्ना लाल जटिया बेगूं थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्य कर रहा था, बगदीराम के कमर में दर्द होने से और उनकी बच्ची बीमार होने से 25 फरवरी को थाने से छुट्टी लेकर इलाज के लिए घर आ गए थे, घर पर रह कर इलाज भी करवा रहे थे, आज बुधवार सुबह घर पर सब को ड्यूटी पर जाने का बोल कर निकले थे, कुछ देर बाद काका भगवान लाल को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर जाकर देखा व अन्य परिवार वालों को भी सूचना दी, परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दी,

सिपाही के अचानक इस तरह से हुई मौत को लेकर परिवार सहित पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, बगदीराम बेगूं थाने में पोस्टेड है, लेकिन इससे पहले वह सदर थाने में भी काम कर चुके हैं, ऐसे में पुलिस का हर अधिकारी और कर्मचारी बगदीराम को किसी न किसी माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं,