BIG NEWS : स्कीम बनाकर डिलीवरी की तैयारी, पर बीच में मल्हारगढ़ पुलिस ने घेरा, फिर ट्रक से नशे की खैप जप्त, और अतंर्राज्यीय स्मगलर भी गिरफ्तार, हाईवे पर मौजूद इस ढाबे से डोडाचूरा तस्करी के जुड़े तार, पढ़े खबर

स्कीम बनाकर डिलीवरी की तैयारी

BIG NEWS : स्कीम बनाकर डिलीवरी की तैयारी, पर बीच में मल्हारगढ़ पुलिस ने घेरा, फिर ट्रक से नशे की खैप जप्त, और अतंर्राज्यीय स्मगलर भी गिरफ्तार, हाईवे पर मौजूद इस ढाबे से डोडाचूरा तस्करी के जुड़े तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एंव अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु एसपी अभिषेक आनंद द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश दिये थे। एएसपी गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन एवं मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ पकडने मे सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- गुरूवार को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पिपलियामंडी तरफ से आती हुई ट्रक क्र. HP.72.4649 को न्यु खालसा ढाबे के सामने सुठोद हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाकर अंदर बैठे चालक जसवंत सिंह तथा दुसरे व्यक्ति राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 85  किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा जब्त किया। 

पूछताछ में आरोपी जसवन्त सिंह ने बताया कि, उक्त पीसा हुआ डोडाचूरा राजेन्द्र सिंह राजपुत के महु-नीमच हाईवे पर मल्हारगढ़ में स्थित जम्मू कठुआ सम्राट ढाबे पर काम करने वाले जगजीत सिंह, निर्मल सिंह और कुलदीपराज की मदद से ट्रक में राजेन्द्र सिंह द्वारा भरवाकर समय चुकाने तथा मुखबरी से बचने के लिये ट्रक को पिपलियामण्डी रेल्वे ब्रीज से वापस नीमच तरफ आना बताया। 

प्रकरण में जगजीत सिंह, निर्मल सिंह व कुलदीपराज को भी सह आरोपी बनाया गया है। थाना हाजा पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 301/2024 धारा- 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया। उक्त जप्त पीसा हुआ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताच की जा रही है।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जसवंत सिंह पिता बलवंत सिंह जाट (24) निवासी पटोली थाना महेतपुर जिला ऊना हिमाचल प्रदेश और राजेन्द्र सिंह पिता बापू सिंह बोराना जाति सौधिया राजपूत (35) निवासी तुरकिया थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार किया। अब पुलिस फरार आरोपी जगजीत सिंह पिता प्रितम सिंह राजपुत निवासी बसोली थाना बसोली जिला कठुआ जम्मु कश्मीर, निर्मल पिता करनेल सिंह सिक्ख निवासी द बुर्जी गोल्डन जेट अमृतसर थाना सुल्तानपीठ पंजाब और कुलदीपराज पिता कुडाराम निवासी दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब की तलाश कर रही है। 

जप्तशुदा मश्रूका-

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 85 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचुरा किमती 2 लाख 55 हजार और एक अशोक लिलेंड कंपनी का ट्रक क्र. HP.72.4649 (कीमती लगभग 30 लाख) जप्त किया। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार व पुलिस टीम थाना मल्हारगढ का सराहनीय योगदान रहा।