NEWS : विकास की दिशा में विधायक मारु का एक और बड़ा कदम, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात, ग्रामीणों के जीवन में आएगा सकारात्मक बदलाव, कुछ यूं किया स्वागत, पढ़े खबर
विकास की दिशा में विधायक मारु का एक और बड़ा कदम
मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने मनासा विधानसभा क्षेत्र को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए आंतरी माता से भादवामाता तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई। इस उपलब्धि के लिए रविवार को आंतरी माता के ग्रामीणों ने मां आंतरी माता के दरबार में उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस सड़क निर्माण से क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं का विकास होगा और ग्रामीणों को बेहतर संपर्क का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए विधायक और प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर नंद किशोर पोरवाल, भारत सिंह राठौर, परमेश्वर दांगी, सुरेश सालवी (खजूरी सरपंच), सज्जन सिंह खेमपुरा, चेन सिंह सोनगरा, मुकेश दांगी (कुंडला सरपंच) सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने विधायक मारू, मंडल अध्यक्ष मुकेश दांगी और बगदीराम गुर्जर का स्वागत कर सराहना की। यह सौगात क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और कदम है, जो ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।