NEWS: नीमच के इस स्कूल को मिली एक करोड़ के खेल मैदान सहित कई विकास कार्यों की सौगात, विधायक व नपाध्यक्ष ने किया लोकार्पण, पढ़े खबर

नीमच के इस स्कूल को मिली एक करोड़ के खेल मैदान सहित कई विकास कार्यों की सौगात

NEWS: नीमच के इस स्कूल को मिली एक करोड़ के खेल मैदान सहित कई विकास कार्यों की सौगात, विधायक व नपाध्यक्ष ने किया लोकार्पण, पढ़े खबर

नीमच। उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में आधारभूत संरचना एवं अन्य घटक सुदृढ़ीकरण उन्मुखीकरण कार्य के तहत विकास पर्व की श्रृंखला में 1 करोड़ की लागत से निर्मित बास्केटबाल कोर्ट, बालीवाल कोर्ट, लानटेनिस कोर्ट, बाउन्ड्रीवाल, मुख्य द्वार व गार्ड रूम का लोकार्पण 17 अगस्त, गुरूवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा, प्राचार्य अनिल व्यास, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन सिंह राणावत, नपा सभापति वंदना खण्डेलवाल, छाया जायसवाल, मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा, कृष्णा मेहरा, रामगोपाल पाराशर व सतीश ग्वाला आदि मंचासीन थे। 

अतिथिगणों के आगमन पर स्कूल की छात्राओं ने रांगोली बनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात अतिथिगणों ने विधिवत रूप से लोकार्पण किया व कार्यक्रम के अंत में तीनों खेल मैदान का अवलोकन किया। इस अवसर पर मेघावी विद्यार्थियों को लेपटॉप एवं स्कूटी के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, आपका यह स्कूल सिर्फ रेत-सीमेन्ट से बना भवन नहीं है। बल्कि शिक्षा का मंदिर है जहां से शिक्षा प्राप्त कर आपमें से कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर तो कोई वैज्ञानिक बनकर नीमच का नाम रोशन करेगा। परिहार ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों को अनेक सुविधाएं दे रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप अपना भविष्य बनाये। खेल के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा आपको अनेकानेक सुविधाएं दी जा रही है जिससे आप खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़े और अपना नाम रोशन करें।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, विधायक के प्रयास से पहले उत्कृष्ठ विद्यालय भवन का निर्माण हुआ और आज 1 करोड़ के खेल मैदान की सौगात मिल रही है, ताकि आप अच्छा पढ़े, अच्छे खेले और अच्छा भविष्य बनाये। गुरू बच्चों के भाग्य निर्माता होते है, जो बच्चों को तराशने का कार्य करते हैं। आप सभी मेहनत कर और आगे बढ़े। क्योंकि मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा व मंडल अध्यक्ष योगेश जैन ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण स्कूल प्राचार्य अनिल व्यास ने दिया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टॉफ, छात्र-छात्रा व अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।