OMG ! फर्जी खाता खोल करोड़ों का लेन-देन, जब मोरवन के किसान को मिला नोटिस, तो पहुंचा जावद थाने, फिर एक्शन में आई पुलिस, नीमच, मंदसौर व इंदौर में दबिश, अब डिप्टी मैनेजर, गोलू और दिव्यांश सहित ये युवक गिरफ्तार, इस बैंक से जुड़े है तार, मामला जानते ही आपके भी उड़ जाएंगे होश, पढ़े ये खबर
फर्जी खाता खोल करोड़ों का लेन-देन
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
नीमच। जिले में एक बार फिर भोले-भाले किसान और उसके नाम को जरिया बनाकर खाते से करोड़ों रूपये के फर्जी लेन-देन करने का मामला सामने आया है। जब किसान तक यह बात पहुंची, तो वह तुरंत थाने पहुंचा, और मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिर पुलिस भी हरकत में आई, और वारदात से जुड़े डिप्टी बैंक मैनेजर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। फर्जी ट्रांजेक्शन से जुड़ा यह मामला नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र का है। जिसके तार मंदसौर जिले से भी जुड़े है।
मिली जानकारी के अनुसार जावद थाना क्षेत्र के ग्राम मोरवन निवासी किसान गोविंदलाल कछावा के पास बीते दिनों मंदसौर के एचडीएफसी बैंक से एक नोटिस पहुंचा। जिसमे किसान द्वारा अपने ही खाते से करोड़ों रुपयों का लेन-देन करने की बात लिखी थी। नोटिस को पढ़ते ही किसान अचंभे में पढ़ गया, क्योंकि करोड़ों तो उसने कभी किया ही नहीं।
फिर किसान ने जरा भी देर नहीं की, और बैंक द्वारा थमाएं गए नोटिस को साथ लेकर सरवानियां चौकी पहुंचा। जहां उसने पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इसी के बाद सरवानियां चौकी पुलिस एक्शन में आई, और जावद थाना प्रभारी असलम पठान के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू की। जब जांच को आगे बढ़ाया, तो मामले में कई पहलू निकलकर सामने आए, और चौकाने वाले खुलासे भी मामले में हुए।
पुलिस जांच में खाते से लेन-देन से जुड़ा यह पूरा मामला फर्जी निकला, और इन फर्जी ट्रांजेक्शन के खेल का मास्टर माइंड भी मंदसौर के एचडीएफसी बैंक का डिप्टी मैनेजर ही निकला। जिसने अपने तीन गुर्गो के साथ मिलकर एक बड़े घोटाले को अंजाम देने की योजना बनाई, और भोले-भाले किसान को अपने झांसे में लेकर दस्तावेज लेने के बाद खाता खोला। फिर उसी खाते से करोड़ों रुपयों का फर्जी लेन-देन किया।
मामले के संबंध में जब जावद थाना प्रभारी असलम पठान से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, मंदसौर स्थित एचडीएफसी बैंक से किसान को नोटिस पहुंचा था। फिर उसी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। जिसमे बैंक के डिप्टी मैनेजर नरेन्द्र राठौर सहित कुल चार युवक गोलू शर्मा, दिव्यांश व एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। इनमे से एक युवक को नीमच, एक को मंदसौर और दो युवकों को इंदौर से पकड़ा। इन्होंने ही किसान के नाम से फर्जी खाता खोला, और उसी खाते से करीब 2 से 3 करोड़ रूपये के ट्रांजेक्शन किए, जिसका उसे पता भी नहीं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा- 420, 467 व 468 के तरह प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल सभी ज्यूडीशन रिमांड पर है।
थाना प्रभारी एसआई असलम पठान ने यह भी बताया कि, पूरे मामले में युवकों से पूछताछ करने के साथ ही कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है। तीन युवकों ने मिलकर मंदसौर एचडीएफसी बैंक के डिप्टी मैनेजर को दस्तावेज सहित अन्य चीजे उपलब्ध कराई थी। जांच के दौरान फर्जी ट्रांजेक्शन से जुड़े कई खुलासे तो होंगे ही। साथ ही कई और लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।