NEWS: विकास यात्रा पहुंच रही गांव-गांव, बोरदियाकलां पहुंचे विधायक परिहार, दी डेढ़ करोड़ से अधिक की सौगात, कार्यक्रम में कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
विकास यात्रा पहुंच रही गांव-गांव, बोरदियाकलां पहुंचे विधायक परिहार, दी डेढ़ करोड़ से अधिक की सौगात, कार्यक्रम में कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। विकास यात्रा के तहत आज विभिन्न गावो में यात्रा होती हुई अनेक विकास के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए घर-घर पहुंच रही है। इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। इसका परिणाम है कि विकास का पहिया तेजी से बढ़ा है। सरकार विकास की राह पर चलते हुए हर वर्ग को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ रही है। यह बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने विकास यात्रा के दौरान गांव बाेरदिया कला में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। रविवार को भादवामाता से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात विकास यात्रा ग्राम सावन, आमलीखेडा, उमाहेडा पहुंची। यहां से बैलारी में होते हुए ग्राम बोरदिया कला पहुंची। जहां आमसभा में परिवर्तित हुई।
विधायक परिहार ने कहा, प्रदेश भारत सरकार की अनेक योजनाओं में पहले स्थान पर है। हर क्षेत्र में प्रदेश का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। विकास कार्यो की श्रृंखला में ग्राम बोरदिया कला में डेढ़ करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात दी, जिसमें नाला निर्माण के लिए 18 लाख, स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए 9.36 लाख, हायर सेकडरी स्कूल बोरदिया कला में बाउंड्री निर्माण के लिए 17 लाख, सीसीरोड निर्माण के लिए 25 लाख, सीसी रोड निर्माण बोरियाखुर्द में 15 लाख, ग्राम बोरदिया में शमशान शेड निर्माण 2 लाख रुपए, शमशान शेड निर्माण 1.80 लाख रुपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 1 करोड रुपए एवं शासकीय उच्च्तर मावि स्कूल भवन निर्माण बोरदिया कला के लिए 90 लाख रुपए की सौगात प्रदान की।
इसके साथ ही ग्राम बोरदिया में संबल योजना में 70 लाख रुपए, कर्मकार योजना के तहत विकास सहायता 4 लाख, कर्मकार मृत्यु सहायता के तहत 2 लाख, शौचालय निर्माण 2.50 लाख, नरेडा योजना के तहत सुदुर सडक के लिए 12 लाख, विधायक निधी से भोलेनाथ मंदिर छत निर्माण के लिए 1.50 लाख प्रदान किए गए।
विकास यात्रा के दौरान पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, आदित्य मालू, महेश सुरेंद्र सेठी मेहरसिंह जाट, राजेंद्र सिंह चौहान, रतन मालावत, प्रकाश सेन, मण्डल अध्यक्ष पूजा अनिल शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधकारी उपस्थित थे।