BIG BREAKING : सेमली गांव में नाबालिग ने किया सुसाइड, घर में उठाया ये खौफनाक कदम, जब पिता ने देखा, तो उड़ गए होश, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
सेमली गांव में युवक ने किया सुसाइड
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के गांव सेमली में मंगलवार दोहपर करीब 12 बजे एक नाबालिग ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर मे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक अपने घर में अकेला था। उसके पिता खेत पर पानी पिलाने गए थे। जब उन्होंने आकर देखा, तो युवक फंदे पर लटका हुआ दिखा। मृतक का नाम सौरभ पिता मुकेश मीना (17) है।
घटना के बाद परिजनों की सूचना पर पिपलियामंडी थाने से सब इंस्पेक्टर उमेश व्यास, आरक्षक पवन सिंह बोराना और 100 डायल पायलट के साथ शिवपाल सिंह मोके पर पहुंचे, और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पिपलियामंडी शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।