BIG NEWS: ग्रामीणों की शिकायत, और मनासा एसडीएम के निर्देश, फिर जांच के बाद बड़ा एक्शन, इस गांव के स्व-सहायता समूह को किया निलंबित, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
ग्रामीणों की शिकायत
मनासा। शिकायत के बाद जांच और उसी जांच पर मनासा एसडीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्वं सहायता समूह को ही निलंबित कर दिया है। एसडीएम द्वारा यह कार्यवाही गुरूवार देर शाम की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम करीब 6 बजे मनासा अनुविभागीय अधिकारी एडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लसुड़िया आंतरी गांव के ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि, गांव में मां सरस्वती स्व सहायता समूह को राशन वितरण का कार्य दिया गया है, लेकिन समूह की सचिव रानी पति राधेश्याम प्रजापति द्वारा राशन का वितरण नही किया जा रहा है।
इस पर एसडीएम बारियां ने निर्देश देकर उचित मूल्य दुकान ग्राम लसूडिया आत्री में राशन वितरण की अनियमिताएं के संबंध में जांच जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मनासा को सौंपी। प्रतिवेदन के अनुसार सेल्समेन द्वारा गेहूं के वितरण में POS मशीन में 1898 किलो गेहूं स्टॉक की कमी पाई गई। राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर गुरुवार देर शाम एसडीएम पवन बारिया ने उचित मूल्य दुकान लसूडिया मां सरस्वती स्वयं सहायता समूह को निलंबित किया। साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।