NEWS: कांग्रेस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को देती है महत्व, चीताखेड़ा में जिला पंचायत निधि से कचरा संग्रहण वाहन का लोकार्पण, पढ़े खबर

कांग्रेस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को देती है महत्व

NEWS: कांग्रेस दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को देती है महत्व, चीताखेड़ा में जिला पंचायत निधि से कचरा संग्रहण वाहन का लोकार्पण, पढ़े खबर

नीमच। कांग्रेस कभी विकास कार्य में भेदभाव नहीं करती है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को महत्व देती है। कांग्रेस ने ग्राम विकास की कल्पना को साकार किया और पंचायती राज व्यवस्था को पूरे देश में लागू किया हैऔर ग्राम पंचायत को मजबूत किया। यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कही। 

वे  शुक्रवार शाम ग्राम पंचायत चीताखेड़ा में पहले घर-घर कचरा संग्रहण वाहन के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज चीताखेड़ा गांव कि एक बड़ी समस्या हल हो गई  है, कांग्रेस हमेशा काम मे विश्वास रखती है । जिला पंचायत सदस्य भाई तरूण बाहेती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश देने जिला पंचायत निधी का सद्पयोग किया है। 

पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल ने कहा कि कांग्रेस विकास कार्य मे विश्वास रखती है। मेरे विधायक कार्यकाल मे इस क्षेत्र का बहुत विकास करवाया था । चीताखेड़ा को जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने अच्छी सौगात दी है। गांव के रहवासी अब इधर-उधर कचरा न फैंके ओर कचरा संग्रहण वाहने में ही डाले और गांव को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। 

जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि चीताखेड़ा मेरे वार्ड के अंतर्गत आता है और यहां के मतदाताओ ने जिला पंचायत के चुनाव में हजारो वोटो से विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहली जिला पंचायत निधी से प्राप्त राशी का उपयोग चीताखेड़ा में कचरा संग्रहण वाहन मुहैया कराने में किया गया है। श्री बाहेती ने कहा कि सरपंच श्रीमती मंजू जैन व ग्राम पंचायत चीताखेड़ा के पंचगणों ने कचरा कलेक्शन वाहन की मांग की थी, ऐसे में निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि बगैर भेदभाव के मेरे जिला पंचायत वार्ड क्र. 6 का विकास हो। 

ब्लॉक कांग्रेस जीरन अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि गांव को स्वच्छ रखना प्रत्येक ग्रामीण की जिम्मेदारी है। कचरा संग्रहण वाहन मिला है, जो गांव को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देगा। स्वागत भाषण में सरपंच श्रीमती मंजू जैन  ने कहा कि हमारी पंचायत  विकास  करना चाहती है  जिला पंचायत सदस्य श्री बाहेती के प्रयास से पंचायत का  एक बड़ा काम पूरा हुआ है। कचरा संग्रहण वाहन से हमारा चीताखेड़ा अब स्वच्छ व सुन्दर बनेगा। कांग्रेस नेता पर्वतसिंह जाट,कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजेश जैन ने किया वह आभार सरपंच प्रतिनिधि मनसुख जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंडी डायरेक्टर राजेंद्र सिंह तोमर,अकबर खां पठान,नवीन जुनी,राकेश परमार सेक्टर अध्यक्ष युगल टेलर,ओम जाट,नरेंद्र सिंह राणावत,दिनेश गुर्जर,मुबारिक मंसूरी,ईश्वर लाल आर्य व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों हुआ लोकार्पण

जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने बताया कि कचरा संग्रहण वाहन की लागत 10 लाख 98 हजार रूपए आई है। वाहन क्रय करने 8 लाख 50 हजार रूपए जिला पंचायत निधी से मिली है, जबकि शेष राशि ग्राम पंचायत चीताखेड़ा ने उपलब्ध कराई है। कचरा संग्रहण वाहन  का  लोकार्पण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणावत (कराड़िया महाराज) के हाथों पूजा अर्चना कर किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।