NEWS: नगर पालिका की टीम पहुंची नीमच की इस बस्ती में, प्रस्तावित शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, फिर इस कार्यवाही को भी दिया अंजाम, पढ़े खबर

नगर पालिका की टीम पहुंची नीमच की इस बस्ती में, प्रस्तावित शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, फिर इस कार्यवाही को भी दिया अंजाम, पढ़े खबर

NEWS: नगर पालिका की टीम पहुंची नीमच की इस बस्ती में, प्रस्तावित शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण, फिर इस कार्यवाही को भी दिया अंजाम, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार के मार्गदर्शन में स्थानीय ग्वालटोली स्थित गाडोलिया बस्ती में प्रस्तावित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिये शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया।

ग्वालटोली स्थित गाडोलिया बस्ती में शासन द्वारा स्वीकृत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक हेतु आंगनवाड़ी के पास प्रस्तावित शासकीय भूमि पर संजीवनी क्लिनिक के निर्माण में अतिक्रमण के कारण आ रही बाधा को दूर करने के लिये नपा के उपयंत्री ओ.पी. परमार 4 अप्रैल, सोमवार को नपा अमले के साथ जेसीबी, ट्रेक्टर आदि लेकर गाडोलिया बस्ती पहुंचे। इस दौरान महिला पुलिस सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। 

नपा अमले ने आंगनवाड़ी के पास संजीवनी क्लिनिक हेतु प्रस्तावित शासकीय भूमि से झोपड़ियों के आगे लकड़ियां रखकर व अस्थाई झोपड़िया बनाकर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया। नपा अमले ने अतिक्रमणकर्ता को समझाईश दी कि, यहां संजीवनी क्लिनिक आप सभी को उपचार सुविधा प्रदान करने हेतु बनाया जा रहा है, जहां आप सभी का निःशुल्क ईलाज हो सकेगा। उपरोक्त समझाइश पर अतिक्रमणकर्ताओं ने भी सहयोग कर संजीवनी क्लिनिक के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अब्दुल नईम व निर्माण ठेकेदार भी उपस्थित थे।