NEWS: हनुमान जयंती पर्व, SP तोलानी पहुंचे मनासा, संवेदलशील इलाकों का किया निरिक्षण, तो मार्गो का लिया जायजा, फिर अधिकारीयों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

हनुमान जयंती पर्व, SP तोलानी पहुंचे मनासा, संवेदलशील इलाकों का किया निरिक्षण, तो मार्गो का लिया जायजा, फिर अधिकारीयों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

NEWS: हनुमान जयंती पर्व, SP तोलानी पहुंचे मनासा, संवेदलशील इलाकों का किया निरिक्षण, तो मार्गो का लिया जायजा, फिर अधिकारीयों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाले जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करने मंगलवार को नीमच जिला पुलिस कप्तान अमित तोलानी मनासा पहुंचे। एसपी ने संवेदनशील गांव पड़दा में हनुमान जयंती पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही गांव के वरिष्ठ लोगों से चर्चा की और क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। एसपी अमित तोलानी का मनासा थाने पर प्रेस क्लब सदस्यों के पत्रकारों ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।  

हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाले जुलूस पर पुलिस द्वारा सख्ती से निगरानी की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। जुलूस के दौरान कोई घटना व उपद्रव न हो इस हेतू पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में जुटा है। साथ ही हनुमान जयंती पर निकलने वाले सभी रूट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। औचक निरीक्षण के दौरान मनासा एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी आरसी डांगी, बीट प्रभारी गांव के चौकीदार और वरिष्ठ गण मौजूद रहे।