OMG ! थ्रेसर से मक्का निकालते समय हादसा, कन्हैयालाल के लिए काल बनी मशीन, हाथ फसने के बाद ऐसे हो गई दर्दनाक मौत, घटना सोडिजर गांव की, सिंगोली पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

थ्रेसर से मक्का निकालते समय हादसा

OMG ! थ्रेसर से मक्का निकालते समय हादसा, कन्हैयालाल के लिए काल बनी मशीन, हाथ फसने के बाद ऐसे हो गई दर्दनाक मौत, घटना सोडिजर गांव की, सिंगोली पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम सोडिजर में एक अधेड़ युवक की थ्रेसर से मक्का निकालते समय थ्रेसर मशीन में हाथ आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4 बजे कन्हैयालाल पिता हाजा गरासिया भील उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम सोडीजर मजदूरी करते हुए एक बाड़े में थ्रेसर मशीन से मक्का की फसल निकाल रहा था। 

फसल निकलते समय अचानक कन्हैयालाल का हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, कन्हैयालाल ने अपना हाथ थ्रेसर से निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसका दूसरा हाथ भी मशीन में फंस गया और उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तथा मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।