BIG NEWS : बाबा पशुपतिनाथ का मैला, और परिसर में अवैध लाभ कमाते ये लोग, सूचना मिलते ही हरकत में आई मंदसौर पुलिस, फिर घेर लिया जुआरियों को, दांव पर दांव लगाना पड़ा भारी, मौके से नगदी भी जप्त, पढ़े खबर

बाबा पशुपतिनाथ का मैला

BIG NEWS : बाबा पशुपतिनाथ का मैला, और परिसर में अवैध लाभ कमाते ये लोग, सूचना मिलते ही हरकत में आई मंदसौर पुलिस, फिर घेर लिया जुआरियों को, दांव पर दांव लगाना पड़ा भारी, मौके से नगदी भी जप्त, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीना के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए, एएसपी तेजसिंह बघेल एवं सीएसपी जितेन्द्र भास्कर के मार्गदर्शन में नई आबादी इंचार्ज थाना प्रभारी उनि. बापुसिंह बामनिया के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा हार जीत का दावं खेलते हुए जुआरियों को पकडने में सफलता मिली है।

इंचार्ज थाना प्रभारी नई आबादी उपनिरीक्षक बापुसिंह बामनिया के नेतृत्व में थाना नई आबादी मंदसौर को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि, पशुपतिनाथ मेला परिसर, झुला बाजार के पीछे नदी किनारे कुछ लोग घोडी दाने का खेल, खेलकर हार जीत का दाव लगा रहे है। सुचना विश्वशनिय होने पर इंचार्ज थाना प्रभारी द्वारा थाना नई आबादी व थाना कोतवाली गठित टीम रवाना की गई, घटना स्थल पर पुलिस टीम को देखकर हार जीत का दाँव खेलने वाले व्यक्ति हडबडा कर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा। घटना स्थल से आरोपी के कब्जे से कुल 8 हजार 220 रूपए नगदी व घोडी दाने जप्त किये।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो नगदी भी जप्त-

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आदिल पिता अकील खान (21) निवासी अभिनंदन कालोनी, नारायण पिता ख्यालीरामजी सोनी (35) निवासी अभिनंदन नगर, सेहजाद पिता जाकिर मंसुरी (35) निवासी अभिनंदन कालोनी, फिरोज पिता पीर मोहम्मद शेख (49) निवासी शहर किला रोड, इरफान पिता इकबाल हुसैन (35) निवासी शहर किला रोड, विशाल पिता मुकेश परिहार (32) निवासी नागदी गली, सद्दाम पिता बाबुखाँ खान (29) निवासी पिपलियामंडी, हितेन्द्र पिता हरिसिंह चौहान (45) साल निवासी अभिनंदन नगर और जगदीश पिता राजेन्द्र साँखला (42) निवासी कोठारी कालोनी मंदसौर को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी 8 हजार 220 रुपये नगदी व घोडी दाने जप्त किये। 

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में इंचांर्ज उपनिरीक्षक बापुसिंह बामनिया मय थाना नई आबादी टीम और थाना कोतवाली टीम का सराहनीय योगदान रहा।