ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, जनपद अध्यक्ष के इस वार्ड के कांता अहीर ने ठोकी ताल, सरल सहज अंदाज में ग्रामीणों से ये अपील, पढ़े खबर
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, जनपद अध्यक्ष के इस वार्ड के कांता अहीर ने ठोकी ताल, सरल सहज अंदाज में ग्रामीणों से ये अपील, पढ़े खबर
नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो को लेकर जिला पंचायत, जनपद और पंचायतो में दावेदार अपनी पानी दावेदारियां मजबूती के साथ पेश कर चुके है, और राजनितिक दल भाजपा हो या कांग्रेस अपने पाने उम्मीदवारों को अधिकृत करते हुए उन्हें जितने के लिए हर संभव कोशिशों में लग गए है, आज कांग्रेस ने तीनो तहसीलों के जनपद प्रत्याशियों की अधिकृत सूचि जारी की है। जिसमे वार्ड न. 3 से कांता हरीश अहीर को कांग्रेस ने हरी झंडी दी है, अब वे अधिकृत उम्मीदवार होकर चुनावी मैदान में है।

श्रीमती कांता अहीर पत्रकार हरीश अहीर की पत्नी है। हरीश काफी लम्बे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में तो काम कर ही रहे है, वे जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रहे है। वही वे सामाजिक और राजनीती क्षेत्र में भी काफी समय से काम करते हुए अपना अच्छा खासा प्रभाव क्षेत्र में रखते है, ऐसे में एक बार फिर से वे जनपद पंचायत के चुनावी मैदान में अपना मजबूत दावा ठोकते हुए अपना नामंकन प्रस्तुत कर चुके है, और क्षेत्र में प्रचार के लिए गांव गांव जाकर अपने लिए वोट की अपील भी अपने ही सरल सहज अंदाज में वे कर रहे है।

गौरतलब है कि, हरीश अहीर पिछले सत्र के जनपद पंचायत के चुनाव में भी इसी वार्ड से बहोत ही काम वोटो से हर चुके है, लेकिन उनको मिले जनता के समर्थन ने उन्हें एक बार फिर से चुनावी दंगल में ला खड़ा किया है, और वे इस बार दुगने उत्साह के साथ अपने लिए जनता के समर्थन को जुटाने में लगते हुए आश्वस्त है की क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें भरपूर मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दे की जनपद पंचायत के वार्ड क्र. ३ का क्षेत्र धनेरियाकला सहित दारुखेड़ा, दुदर्शी, भगवानपुरा, लेवड़ा, अमावली महल व भागना क्षेत्र भी इसमें शामिल है, जहा करीब दस हजार वोटर है, और अब तक यहाँ चुनावी मैदान में कांता हरीश अहीर के आलावा चार और प्रतियाशी है। जिनमे एक दारुखेड़ा से अरुण धाकड़ की पत्नी है, तो दूसरी और दुदर्शी से शिव गोस्वामी की पत्नी मैदान में है।
