NEWS : रेलिंग से टकराया बाइक सवार, और हुआ गंभीर घायल, फिर टोल एम्बुलेंस ने पहुंचाया जिला अस्पताल, उपचार जारी, पढ़े खबर

रेलिंग से टकराया बाइक सवार

NEWS : रेलिंग से टकराया बाइक सवार, और हुआ गंभीर घायल, फिर टोल एम्बुलेंस ने पहुंचाया जिला अस्पताल, उपचार जारी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। स्थानीय थाने को रविवार रोड के राजा के समीप सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक बाइक सवार रोड की रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। घायल को तुरंत पिपलियामंडी टोल प्लाजा एंबुलेंस की मदद से मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

घायल की पहचान भारत सिंह पिता भूपेंद्र सिंह भीलवाड़ा के रूप में हुई। टोल एम्बुलेंस पर तैनात पायलट जगदीश गुर्जर, विनोद कुमार माली एवं सहायक हेल्पर दिनेश बागड़ी ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस टीम की समय पर की गई कार्रवाई से घायल व्यक्ति की जान बच सकी। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।