BIG NEWS: मुख्यालय का विशेष अभियान, और नीमच जिला पुलिस अलर्ट, स्कूली छात्र-छात्राओं को बनाया ट्रैफिक कैंडिडेट, फिर इन्हें फूल देकर किया सम्मानित, तो इन पर की चालानी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

मुख्यालय का विशेष अभियान

BIG NEWS: मुख्यालय का विशेष अभियान, और नीमच जिला पुलिस अलर्ट, स्कूली छात्र-छात्राओं को बनाया ट्रैफिक कैंडिडेट, फिर इन्हें फूल देकर किया सम्मानित, तो इन पर की चालानी कार्यवाही, पढ़े ये खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक- 07.07.2023 से 07.09.2023 तक चलाए गये विशेष अभियान के तहत दुसरे दिन नीमच जिला पुलिस की बिना हेलमेट एवं बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 191 चालान बनाकर 75 हजार 800 रूपए वसूले। 

जानकारी के अनुसार दुसरे दिन एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत एवं टीम तथा जिले के समस्त थानों की संयुक्त कार्यवाही द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालको के विरूद्ध 99 चालान बनाकर समन राशी 29 हजार 700 रूपये, सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 69 चालान बनाकर समन राशी 34 हजार 500 रूपये, अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 23 चालान बनाये जाकर समन राशी 11 हजार 600 रूपए रूपये वसूल की। इस प्रकार कुल चालान 191 चालान बनाये जाकर राशि 75 हजार 800 रूपये वसूल की।

साथ ही एएसपी सुंदर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके, यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत एवं यातायात टीम द्वारा स्कुली छात्र-छात्राओं को ट्राफिक केंडिडेट बनाकर साथ लेकर शहर के मुख्य चौराहो पर हेलमेट व सिट बेल्ट पहनने वाले वाहन चालको को गुलाब का फुल भेंट कर सम्मानित किया। हेलमेट नही पहनने व सिट बेल्ट नही लगाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल के तहत कार्यवाही करते हुए हेलमेट पहनने व सिट बेल्ट लगाने की समझाईस दी।

नोट- पुलिस मुख्यालय के आदेश से दिनांक 07.07.2023 से 07.09.2023 तक बिना हेलमेट व सिट बेल्ट वाहन चालको के विरूद्ध जिला नीमच में विशेष अभियान चलाया गया है, अतः जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाए, अन्यिथा उचित वैधानिक दण्डाित्मक कार्यवाही की जायेगी।