NEWS: रतनगढ़ में पार्षद पद के उपचुनाव, सुबह से शाम तक चला मतदान का सिलसिला, शांतिपूर्ण तरीके से प्रक्रिया संपन्न, पढ़े खबर

रतनगढ़ में पार्षद पद के उपचुनाव, सुबह से शाम तक चला मतदान का सिलसिला, शांतिपूर्ण तरीके से प्रक्रिया संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: रतनगढ़ में पार्षद पद के उपचुनाव, सुबह से शाम तक चला मतदान का सिलसिला, शांतिपूर्ण तरीके से प्रक्रिया संपन्न, पढ़े खबर

रतनगढ़। नगरी निकाय उपचुनाव पार्षद पद हेतु नगर परिषद रतनगढ़ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ, जो निर्धारित समय सायंकाल 5 बजे तक चला। चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह पूर्ण एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 13 हेतु मतदान समाप्ति तक लगभग कुल 74% मतदान हुआ। कुल मतदाता 594 मे से 439 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। मतदान दिनभर शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा। 

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र कछावा के निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न चतुर्वेदी, सेक्टर अधिकारी अतरसिंह कन्नौजिया, जिला मास्टर ट्रेनर राजेंद्र प्रसाद जोशी, मास्टर ट्रेनर, नटवरलाल छीपा व चुनाव में लगे। अधिकारी और कर्मचारी लक्ष्मीचंद सैनी, ओमप्रकाश क्षत्रिय, गोपाल पाटीदार, निर्मल कुमार व्यास, बालमुकुंद मेघवाल, आदि कर्मचारियों ने चुनाव में अपना सहयोग प्रदान किया। 

चुनाव प्रारंभ से लेकर चुनाव सामग्री जमा होने तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी वह जिला मास्टर ट्रेनर मास्टर ट्रेनर दिन भर चुनाव स्थल पर डटे रहे। जिससे चुनाव सकुशल निर्विघ्न संपन्न हुआ। उक्त जानकारी उप निर्वाचन नगर परिषद रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी।