BIG NEWS : मल्हारगढ़ नगर परिषद् अध्यक्ष चुनाव,भाजपा ने कब्जाई सीट,अब इनके हाथो होगी बागड़ोर,पढ़े खबर

मल्हारगढ़ नगर परिषद् अध्यक्ष चुनाव,

BIG NEWS : मल्हारगढ़ नगर परिषद् अध्यक्ष चुनाव,भाजपा ने कब्जाई सीट,अब इनके हाथो होगी बागड़ोर,पढ़े खबर

रिपोर्ट - नरेंद्र राठौर ,,,,,,,
मल्हारगढ़,नगर परिषद् चुनावो के लम्बे इंतजार के बाद आज अध्यक्ष पद के चुनाव भी यहाँ संपन्न हो ही गए,भाजपा की और से जहा उर्मिला प्रकाश कछवा को अधिकृत किया गया था तो वही कांग्रेस से रुकसाना मेव को चुनावी मैदान में उतरा गया था,लेकिन भाजपा की प्रतयषी उर्मिला कछवा ने 10 पार्षदों का विश्वास हांसिल करते हुए अपनी जीत हांसिल की और नगर परिषद् की अध्यक्ष वे निर्वाचित हुई,अब उनके हाथो नगर की बागडोर होंगी,जबकि कांग्रेस प्रतयषी रुकसाना मेव को मात्र 5  वोट ही मिली,

गौरतलब है की मल्हारगढ़ प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है और यहाँ उनकी पकड़ काफी मजबूत है ऐसे में नगर परिषद् में पहले से ही भाजपा के ही उम्मीदवार का जितना तय ही माना जा रहा था,और हुआ भी ऐसा ही,कांग्रेस ने तो यहाँ महज औपचारिकता बतौर ही अपना उम्मीदवार मैदान में उतरा,