NEWS: नीमच जिले का 25 वां स्थापना दिवस, विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन, जीरन महाविद्यालय में कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न, पढ़े ये खबर

नीमच जिले का 25 वां स्थापना दिवस

NEWS: नीमच जिले का 25 वां स्थापना दिवस, विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन, जीरन महाविद्यालय में कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न, पढ़े ये खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय में जिले के 25 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में संपूर्ण जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन 12 अगस्त को किया जाना है। उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु जन जागरूकता व प्रचार प्रसार के लिए शासकीय महाविद्यालय जीरन प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या खरारे के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में सहभागिता की। 

जिससे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी राजश्री टेलर बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर रेखा कुंवर  तथा तृतीय स्थान पर पायल राठौर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमारी राजश्री टेलर, द्वितीय स्थान लक्ष्मी जटिया व तृतीय स्थान पायल राठौड़ तथा विपक्ष में कुमारी आंचल नायक प्रथम रही। 

प्रतियोगिता के आयोजन समिति में डॉ. शीतल सोलंकी, डॉ. बाला शर्मा, डॉ. ज्ञान सिंह बघेल, डॉ. हेमलता जोशी, डॉ. भावना नागर, प्रो. नानू राम नर्गेश,प्रो. सोनम घोटा, एवं प्रो. रवीना दशोरा द्वारा संपन्न की। जानकारी शासकीय महाविद्यालय जीरन के रक्तदान समिति नोडल अधिकारी ने प्रदान की। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहें।