NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा, पीएम मोदी की ग्यारंटी वाली वेन पहुंची रावण रूण्डी, नीमच शहर में यात्रा की शुरूआत, सांसद गुप्ता ने प्रश्न पुछे और दिये पुरूस्कार, तो विधायक परिहार व नपाध्यक्ष ने दी योजनाओं की जानकारी, पढ़े खबर
विकसित भारत संकल्प यात्रा
नीमच। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार दोपहर नीमच सिटी के रावण रूण्डी क्षेत्र से हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्यारंटी वाली वेन रावण रूण्डी पहुंची। जिसमें उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण दिखाया। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, यात्रा प्रभारी सुनील कटारिया, एसडीएम ममता खेड़े, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, विजय बाफना के साथ ही अनेक वरिष्ठजन, नपा सभापतिगण, पार्षदगण मंचासीन थे।
सांसद गुप्ता ने पूछे सवाल और दिये उपहार-
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने संकल्प यात्रा के नपा नोडल अधिकारी प्रवीण आर्य से संकल्प यात्रा से संबंधित योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त की, वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी के बारे पूछा। साथ ही उपस्थितजनों से केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वालों को उपहार प्रदान किये। गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत योजना प्रधानमंत्री मोदी की ग्यारंटी है, जो हर वर्ग का विकास करेगी।
विधायक व नपाध्यक्ष ने भी दी योजनाओं की जानकारी-
कार्यक्रम में विधायक परिहार व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने केन्द्र व म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ राजनैतिक दल योजनाओं के बंद होने की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई योजना बंद नहीं होगी। जो पात्र हितग्राही योजना से वंचित रह गये हैं वह आवेदन करें और योजना का लाभ उठायें।
विभिन्न विभागों ने लगाये स्टॉल-
कार्यक्रम का शुभारंभ रावण रूण्डी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर सुन्दर नृत्य कर किया। एनएसएस पीजी कॉलेज के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बी.पी. शुगर की जांच हेतु शिविर लगाकर जांच की। आयुष विभाग द्वारा शिविर लगाकर निःशुल्क दवाई वितरण किया। खाद्य विभाग ने उज्ज्वला योजना के फार्म जमा किये। महिला बाल विकास विभाग ने पौषण योजना, मातृ वंदन योजना के आवेदन जमा किये। उद्योग विभाग द्वारा उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त किये। कार्यक्रम स्थल पर आवास योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना के आवेदन भी जमा किये। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया योजना के बारे में जानकारी दी, वहीं महिलाओं द्वारा लोक गीत व भजनों का भी आयोजन किया।
हितग्राहियों ने सुनाई सफलता की कहानी-
कार्यक्रम स्थल पर पी.एम. स्वनिधि योजना के कृष्णा राठौर, नसरीन बी तथा पी.एम. आवास के दामोदर काठमोरे, कंचनबाई, भेरूलाल, खेलो इंडिया की कृष्णा शर्मा (हांकी) तथा पी.एम. मातृ वंदना योजना की पींकी पति सुनील व अनिता धाकड़ ने योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में हुए बदलाव व सफलता की कहानी अपने स्वयं के मुख से सुनाई। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने माना।
ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर नपा सभापति मनोहर मोटवानी, दारासिंह यादव, धर्मेश पुरोहित तथा पार्षद राकेश किलोरिया, रामचन्द धनगर, किरण शर्मा, रूपेन्द्र लोक्स, आलोक सोनी, योगेश कविश्वर, मुकेश पोरवाल, भाजपा नगर मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा, पूर्व पार्षद गोविन्द सैनी, एडवोकेट विनोद शर्मा, पूर्व एल्डरमेन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, डॉ. पांचाल, लीड बैंक अधिकारी, खाद्य अधिकारी, उद्योग अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।