BIG NEWS: इस गांव के मकान में काला सोना, तो वन क्षेत्र में इसकी स्मगलिंग, जब CBN को मिली सुचना, तो दोनों ठिकानों पर दबिश, मौके से ये सब बरामद, पर आरोपी...! पढ़े ये खबर

इस गांव के मकान में काला सोना, तो वन क्षेत्र में इसकी स्मगलिंग, जब CBN को मिली सुचना, तो दोनों ठिकानों पर दबिश, मौके से ये सब बरामद, पर आरोपी...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: इस गांव के मकान में काला सोना, तो वन क्षेत्र में इसकी स्मगलिंग, जब CBN को मिली सुचना, तो दोनों ठिकानों पर दबिश, मौके से ये सब बरामद, पर आरोपी...! पढ़े ये खबर

नीमच। नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) सिंगोली और नीमच के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गुरूवार को ग्राम चड़ोल तहसील जावद में एक संदिग्ध घर की तलाशी ली, और 4.100 किलोग्राम अफीम बरामद की।

जानकारी के अनुसार ग्राम चड़ोल निवासी अपने निवास पर अफीम का गुप्त रूप से सेवन कर रहा था। जिसके मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल होने की सूचना मिली। इसके बाद सीबीएन सिंगोली और नीमच के अधिकारियों की टीमों का गठन किया। जिसके बाद उन्हें रवाना कर दिया। फिर टीम ने गांव में संदिग्ध मकान की सघन तलाशी ली। इसी दौरान यहां एक कंटेनर में रखी 4.100 किलोग्राम अफीम बरामद की। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अफीम को जब्त किया, और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह दुसरी कार्यवाही- 

इसी क्रम में खुफिया सूचना के आधार पर सीबीएन कोटा के अधिकारियों ने गुरूवार को ट्रॉली सहित एक ट्रैक्टर को ग्राम टोलो का लुहारिया और हमीरगंज, तहसील रावतभाटा से सटे वन क्षेत्र में रोका, 47 प्लास्टिक बैग में से कुल 958.650 किलोग्राम वजन वाले पोस्त भूसा बरामद किया।  

जानकारी के अनुसार ग्राम डीकेन तहसील जावद का एक निवासी अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में 9-10 क्विंटल अफीम भूसा निकटवर्ती वन क्षेत्र के गांव टोलो का लुहारिया और हमीरगंज में वितरित करने की सुचना सीबीएन को मिली। जिस पर सीबीएन कोटा के अधिकारियों का दल गठित कर बुधवार को की देर रात रवाना किया। फिर निगरानी रखने के बाद सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफल पहचान की गई, और ट्राली सहित ट्रैक्टर को वन क्षेत्र में रोका। 

इसी बीच ट्रैक्टर का संदिग्ध चालक वन क्षेत्र के इलाके का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। जिसके बाद ट्रेक्टर-ट्रॉली को सीबीएन कार्यालय लाया गया, और तलाशी लेते हुए उसे खाली कर दिया। जिससे कुल 47 प्लास्टिक के बैग में भरा 958.650 किलोग्राम वजन के पॉपी स्ट्रॉ बरामद हुए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली पोस्त भूसा सहित जब्त किया। मामले में आगे की जांच जारी है।