BIG NEWS : कहीं स्कूलों में पहुंची पुलिस, तो कहीं लगाई चौपाल, साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूकता, बच्चों और ग्रामीणों को कुछ यूं दी समझाइश, पढ़े खबर
कहीं स्कूलों में पहुंची पुलिस, तो कहीं लगाई चौपाल

नीमच। भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM)” के अंतर्गत एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान चलाये जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को ऑनलाइन ठगी, फर्जी निवेश, अवैध लोन एप्स, सोशल मीडिया फ्रॉड एवं डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों से अवगत कराना है।
एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व एवं एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी। स्कुली छात्रों एवं स्टॉफ को बताया गया कि, वे किसी अज्ञात लिंक, ईमेल या संदेश पर क्लिक न करें, अनजान एप डाउनलोड न करें तथा अपनी बैंक संबंधित गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी को भी साझा न करें। इस अवसर पर लगभग 70 स्कुली छात्रों सहित स्कुल स्टॉफ उपस्थित रहा।
पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा ग्राम कुण्डालिया एवं पुलिस थाना बघाना द्वारा अचारी फंटा पर साइबर चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट जैसे नए प्रकार के साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, जिनसे सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।
जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड या किसी प्रकार की डिजिटल धोखाधड़ी होती है, तो वे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल NCRP पर अपनी शिकायत दर्ज करें। त्वरित सूचना देने से वित्तीय नुकसान की भरपाई की संभावना बढ़ जाती है।