World Water Day 2024: विश्व जल दिवस पर जीरन कालेज में कार्यक्रम का आयोजन, दिया 'शांति के लिए जल का लाभ उठाना' का सन्देश,पढ़े खबर

World Water Day 2024: विश्व जल दिवस पर जीरन कालेज में कार्यक्रम का आयोजन,

World Water Day 2024: विश्व जल दिवस पर जीरन कालेज में कार्यक्रम का आयोजन, दिया 'शांति के लिए जल का लाभ उठाना' का सन्देश,पढ़े खबर

जीरन- शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में आज विश्व जल दिवस मनाया गया। जिसमे पानी के महत्व को समझाने और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है। पहली बार विश्व जल दिवस साल 1993 में मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य, लोगों को पानी का महत्व समझाना और पानी बचाने के लिए जागरुक करना है।

 
जिसमे डॉ ज्ञानसिंह बघेल ने बताया कि दुनिया का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा है, लेकिन उसमें से पीने योग्य पानी लगभग तीन फीसदी ही है। 97 फीसदी पानी ऐसा है जो पीने लायक ही नहीं है। अब तीन फीसदी पानी पर पूरी दुनिया जीवित है। जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है, कि भारत में एक वर्ष में उपयोग किए जाने वाले जल की शुद्ध मात्रा अनुमानित 1,121 बिलियन क्यूबिक मीटर है।


इसी कड़ी में प्रो. रणजीतसिंह चंद्रावत ने विश्व जल दिवस 2024 की थीम प्रतिवर्ष जल दिवस की एक खास थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व जल दिवस 2024 की थीम 'शांति के लिए जल का लाभ उठाना' (Leveraging Water for Peace) है। इस थीम के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है। कि जब समुदाय और देश इस बहुमूल्य साझा संसाधन पर मिलकर सहयोग करते हैं तो पानी शांति का एक उपकरण बन सकता है।


डॉ विष्णु निकुम ने जल के महत्व पर चर्चा की ओर अवगत कराया की जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, ऐसे में यह कथन सटीक है कि 'जल ही जीवन है'। विश्व में कई जगहों पर पानी की कमी बनी रहती है। विकास के लिए तेजी से बढ़ रही फैक्ट्रियां और जनसंख्या के कारण जो पानी के सीमित संसाधन है। उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। और पानी का जरूरत से ज्यादा उपयोग हो रहा है। जाने अनजाने पानी की बर्बादी और जल प्रदूषण के कारण लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। इसी समस्या से विश्व को अवगत कराने, पानी की बर्बादी को रोकने, जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए विश्व जल दिवस मनाया जाता है।कार्यक्रम का संचालन टी. पी.ओ. प्रभारी डॉ.सोनम घोटा ने किया गया एवं आभार डॉ रामधन मीणा ने दिया।कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालयीन संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे।