NEWS: नीमच में चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस तैनात, इन्हें नियमों के प्रति किया जागरूक, तो इन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, फिर समझाइश भी दी, पढ़े खबर

नीमच में चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस तैनात, इन्हें नियमों के प्रति किया जागरूक, तो इन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, फिर समझाइश भी दी, पढ़े खबर

NEWS: नीमच में चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस तैनात, इन्हें नियमों के प्रति किया जागरूक, तो इन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, फिर समझाइश भी दी, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में गुरुवार को शहर यातायात व्यवस्था की गई। जिसमें सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से भिन्न- भिन्न चौराहो पर वाहन चैकिंग की। और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। 

वाहन चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही गई। जिसमें बिना हेलमेट के कुल 51 चालान बनाये जाकर 12 हजार 750 रूपये समन राशी वसूली गई, और अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 16 चालान बनाये जाकर 8 हजार रूपये समन राशी वसूल की गई। इस प्रकार कुल चालान 67 चालान बनाये जाकर समन राशी 20 हजार 750 रूपये वसूल किये गए। 

नोटः यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे। अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।