BIG NEWS: नीमच में यातायात पुलिस अलर्ट, तेज आवाज वाली बुलेट, और ब्लैक कांच वाली कारों को रोका, फिर की ये बड़ी कार्यवाही, बस और ऑटो चालकों को भी समझाइश, आप भी हो जाएं सावधान...! पढ़े खबर

नीमच में यातायात पुलिस अलर्ट

BIG NEWS: नीमच में यातायात पुलिस अलर्ट, तेज आवाज वाली बुलेट, और ब्लैक कांच वाली कारों को रोका, फिर की ये बड़ी कार्यवाही, बस और ऑटो चालकों को भी समझाइश, आप भी हो जाएं सावधान...! पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूश्री सोनू बडगुर्जर एवं टीम द्वारा शनिवार को बस स्टैण्ड पर बस चालकों एवं ऑटो चालको की बैठक आयोजित की। जिसमे बस पर लगी ब्लैक फिल्म हटाने, वाहनों के सभी दस्तावेज की फाईल बनाकर साथ रखने और ऑटो चालको को यूनिफार्म पहनने एवं बैच नंबर लगाने की समझाईश दी।

साथ ही यातायात व्यवस्था के दौरान शहर के चौपडा चौराहा पर शनिवार देर शाम तेज आवाज वाली बुलेट वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की। जिसमें 15 नाबालिग बच्चों के अभिभावको को समझाईश दी। इस दौरान कहां कि, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दें, 20 कारों की ब्लैक फिल्म निकाली। पांच तेज आवाज वाली बुलेट के साईलेंसर जप्त किये। विशेष अभियान के अंतर्गत मैसी शोरूम पर ट्रेक्टर ट्राली व अन्य वाहनों पर रेडियम लगाने की कार्यवाही गई, ताकि होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वाहन चैकिंग के दौरान चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

अपील-

01. नीमच शहर को यातायात में नम्बर 01 बनाने के लिए यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, आप शहर के प्रमुख मार्गो पर निर्धारित सफेद लाईन के अंदर ही अपने वाहनों को पार्क करे, ताकि आमजनता को आवागमन में कोई बाधा नही आये और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

2. यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।