NEWS: नीमच के तीनों विकासखंडों में योग प्रतियोगिता संपन्न, इस उम्र के विद्यार्थियों ने लिया भाग, किसका हुआ चयन, तो कौन रहें विजेता, पढ़े खबर

नीमच के तीनों विकासखंडों में योग प्रतियोगिता संपन्न, इस उम्र के विद्यार्थियों ने लिया भाग, किसका हुआ चयन, तो कौन रहें विजेता, पढ़े खबर

NEWS: नीमच के तीनों विकासखंडों में योग प्रतियोगिता संपन्न, इस उम्र के विद्यार्थियों ने लिया भाग, किसका हुआ चयन, तो कौन रहें विजेता, पढ़े खबर

नीमच। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के आदेश क्रमांक- 2272 दिनांक- 27.8.22 के परिपालन में नीमच के तीनों विकास खंडों में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नीमच विकासखंड में शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावद विकासखंड में मॉडल स्कूल, मनासा विकासखंड में कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालयों योग प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक कियाl जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सी.के शर्मा व विकासखंड शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में योग प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक हुआl

जिला प्रभारी शबनम खान ने बताया कि, विकासखंडो के शासकीय हाई स्कूलों वह हायर सेकेंडरी स्कूलों से पहुंचे विद्यार्थी एवं योग क्लब प्रभारियों का स्वागत किया। योग प्रतियोगिता विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय से चयनित विद्यार्थियों के 3 ग्रुप में से मिनी ग्रुप 14 वर्ष से कम आयु वर्ग, जूनियर ग्रुप 17 वर्ष से कम आयु वर्ग और सीनियर ग्रुप 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के एक बालक एक बालिका ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 18 आसन निर्धारित थे। जिनमें से ए बी सी प्रत्येक ग्रुप में 6-6 आसनों में से पर्ची के माध्यम से विद्यार्थियों को प्राप्त आसनों को ही कराया गयाl साथ ही 2 आसन स्वैच्छिक आसनों के आधार पर प्रतियोगी को कराए गए जिसमें संतुलन जोखिम और लचीलापन के आधार पर अंक प्रदान किए गए

शबनम खान ने जिला अध्यक्ष श्याम लाल मालवीय ने प्रतियोगिता आरंभ करने के पूर्व सभी प्रतियोगियों को प्रतियोगिता के नियमों की विस्तृत जानकारी दीl योग प्रतियोगिता से चयनित विद्यार्थियों के नाम मिनी ग्रुप बालक आनंद राधेश्याम हायर सेकेंडरी स्कूल पलसोड़ा/बालिका निकिता बैरागी उत्कृष्ट विद्यालय नीमच/जूनियर ग्रुप बालक रविंद्र घनश्याम हायर सेकेंडरी स्कूल पलसोड़ा/ बालिका रोशनी प्रहलाद हाई स्कूल धनेरिया कला सीनियर ग्रुप बालक सोनू दशरथ हायर सेकेंडरी स्कूल पलसोड़ा/ बालिका रंजना बलवंत हायर सेकेंडरी स्कूल पलसोड़ा/ इन प्रतियोगियों द्वारा चयनित विद्यार्थयों के नाम थे। 

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में किए दल गठित- 

शबनम खान जिला योग प्रभारी, श्याम लाल मालवीय जिलाध्यक्ष, मदनलाल यदुवंशी विकासखंड योग प्रभारी, डोमिनिक टिगा क्लब प्रभारी अनीता सिसोदिया, क्लब प्रभारी भीम सिंह विशाला, उत्कृष्ट स्कूल के क्लब प्रभारी व पीटीआई इन सभी दलों के द्वारा आज विकासखंड स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी दलों का तहे दिल से शुक्रिया। शबनम खान ने बताया कि विकास खंडों से चयनित विद्यार्थियों की योग प्रतियोगिता जिला स्तरीय आगामी 10 से 12 अक्टूबर के बीच जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।