OMG ! बीच चौराहे पर युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी सानीफ ने बताई वजह, मामला- MP के इस जिले का, पढ़ेंगे तो कांप जाएगी रूह
बीच चौराहे पर युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी सानीफ ने बताई वजह, मामला- MP के इस जिले का, पढ़ेंगे तो कांप जाएगी रूह

डेस्क। एमपी के बैतूल जिले में रूह कपां देने वाला मामला सामने आया है। जिले के मुलताई में एक युवक ने बीच सड़क पर 26 वर्षीय युवती का गला रेत दिया। युवती स्कूटी से जा रही थी, तभी आरोपी ने हमला कर दिया। हत्या की यह वारदात बुधवार रात करीब 9.30 बजे की गांधी चौक से मटन मार्केट रोड़ की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि, युवती उसे ब्लैकमेल करती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। यहां सिमरन पिता अफजल का शव पड़ा था। शव को अस्पताल ले जाया गया।
टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि, पुलिस ने घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी के सामने एक बड़ी गाड़ी खड़ी थी, ऐसे में वारदात रिकॉर्ड नहीं हो पाई। घटनास्थल पर मौजूद लोग दबी जुबान में आरोपी सानीफ मलिक का नाम ले रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
लड़की ने बनाए थे युवक के वीडियो-
एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि, आरोपी सानीफ ने पूछताछ में बताया, सिमरन ने उसके कुछ वीडियो और ऑडियो बना लिए थे। वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। पिछले दिनों सानीफ का रिश्ता महाराष्ट्र में तय हुआ था। सगाई भी हो गई थी। दो महीने बाद निकाह होना था। युवती उसका निकाह रोकने का भी प्रयास कर रही थी। वो ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गया था। सानीफ अंडे बेचने का व्यापार करता है। जब एसपी से पूछा गया कि, दोनों के बीच अफेयर था तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पिता ने एक रिश्तेदार से गोद लिया था-
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि, सिमरन घर से अलग रहती थी। आसपास के लोगों का कहना है कि सिमरन के पिता ने उसे एक रिश्तेदार को गोद दिया था। उसकी मां की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद वह घर से अलग रहने लगी थी।