BIG NEWS: पहले निर्माणाधिन मकान को लेकर की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, फिर वापस लेने कि एवज में मांगे रूपये, पीडि़त पहुंचा बघाना थाने, शिकायत पर हुई जांच शुरू, पढ़े खबर
पहले निर्माणाधिन मकान को लेकर की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, फिर वापस लेने कि एवज में मांगे रूपये, पीडि़त पहुंचा बघाना थाने, शिकायत पर हुई जांच शुरू, पढ़े खबर
नीमच। निर्माणाधिन मकान को लेकर पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तथा बाद में शिकायत को उठाने के लिये रूपयों की मांग की गई। पीडि़त की शिकायत पर बघाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी मार्ग बघाना निवासी शैलेन्द्र पिता रामचंद तौलानी 50 साल द्वारा बघाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि उसका राजस्व कॉलोनी में मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसे लेकर महेश पिता नंदलाल सेन निवासी पटेल कॉलोनी बालाजी धाम बघाना द्वारा पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई गई।
जब पीडि़त ने उसे शिकायत उठाने की बोला तो उसने उसकी एवज में तीन लाख रूपयों की मांग की गई। पीडि़त की शिकायत पर बघाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया।