NEWS : शादी में किराये से कार लेने का झांसा, फिर बदमाश यूं ले उड़ा वाहन, फरियादी पहुंचा जीरन थाने, तो हरकत में आई पुलिस, आरोपी सुखानाथ गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
शादी में किराये से कार लेने का झांसा,
जीरन - दिनांक 02.03.2023 को फरियादी मोहम्मद हाफिज पिता नसरुद्दीन शाह जाति शाह उम्र 30 वर्ष नि ग्राम चिताखेडा थाना जीरन ने रिपोर्ट कि उसके पास मे स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक आरजे 14 सीबी 8572 है।
जिसको वह किराया से चलाता है उसको एक व्यक्ति नीमच मे रायल ट्रेवल्स के सामने मिला और उसको शादी में किराये से कार लेने की कहकर के जीरन लाया। जीरन से पहले कार चालक मोहम्मद हाफिज पैशाब करने उतरा तो किराये से कार लेने का झांसा देकर बैठा व्यक्ति कार को लेकर प्रतापगढ़ राजस्थान तरफ भाग गया।
जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा घटना को चुनौती के रुप मे लेकर अज्ञात आरोपी का हर संभव प्रयास कर पतालगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयै. जिसके पालन मे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी जीरन कन्हैया लाल दांग के नैत्रत्व में चौकी चिताखेडा पर तैनात उनि श्री परमानंद गिरवाल, सउनि श्री सुरेश सोनी, रामप्रसाद आर ईश्वर प्रजापति, आर राजाराम प्रआर आर अजीज आर भोजराज सैनिक शंकर सिंह की दो टीमें बनाकर राजस्थान प्रपातगढ़ तरफ रवाना की गई।
जिनके द्वारा कडी मेहनत कर अज्ञात आरोपी का पता लगाकर आरोपी सुखानाथ पिता रणका नाथ जाति जोगी नि ग्राम साबाखेडा थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ के घर से कार को बरामद कर लिया है। चोरी की गई कार की कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
इनकी रही सराहनीय भूमिका
- उनि श्री परमानंद गिरवाल सुनि श्रीश्री सोनी, प्रआर रामप्रसाद 1 आर ईश्वर प्रजापति, आर राजाराम आर अजीज आर भोजराज सैनिक शंकर सिंह का 1 महत्वपूर्ण पूर्ण योगदान रहा।