BIG NEWS : नीमच में फिर बढ़ा कुत्तो का आतंक,सिटी में राहगीरों का चलना मुश्किल,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध,आमजनो में आक्रोश,पढ़े खबर

नीमच में फिर बढ़ा कुत्तो का आतंक,सिटी में राहगीरों का चलना मुश्किल

BIG NEWS : नीमच में फिर बढ़ा कुत्तो का आतंक,सिटी में राहगीरों का चलना मुश्किल,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध,आमजनो में आक्रोश,पढ़े खबर

नीमच। मंगलवार को नीमच सिटी वार्ड न. 5 में पागल कुत्तों द्वारा 4-5 लोगो को काट लिया गया।  जिसमें मनसुख नामक व्यक्ति को कुत्ते द्वारा बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का बहुत खून बहने लगा । घायल अवस्था में देख उस व्यक्ति को क्षेत्र के समाज सेवक लोकेश यादव,मनीष कदम,जगदीश मालवीय द्वारा तुरंत शासकीय अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे रेबीज का इंजेक्शन लगवाया ।

समाजसेवियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने कुत्तों को सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर पकड़वाने से मना किया । पागल कुत्ते को पकड़वाने की बात कही पर समाचार लिखे जाने  तक किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली और नगरपालिका से पागल कुत्ते को पकड़ने कोई नही आया। जब नगरपालिका में जिम्मेदारों से चर्चा की तो नगरपालिका ने कुत्तों की गाड़ी का टेंडर नही होने की बात की। सोमवार से पहले किसी भी मदद से इनकार किया । 

ऐसे में तो पागल कुत्ता और भी कई लोगो को घायल कर सकता है। बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में कुत्ते के काटने से किसी की जान जा सकती है । तीनों समासेवियो ने कहा की समय रहते पागल कुत्ते को नहीं पकड़ा गया और उससे किसी को जनहानि होती है तो जिम्मेदार प्रशासन होगा ,