BIG NEWS : मप्र में विधानसभा चुनाव, ओर किसान संघ की ये तैयारियां, संगठनात्मक गतिविधिया तेज, तो आंदोलन पर भी रणनीति,प्रांतीय पदाधिकारी सहित टीम हुई सक्रीय, पढ़े ये खबर

मप्र में विधानसभा चुनाव,ओर किसान संघ की ये तैयारियां,

BIG NEWS : मप्र में विधानसभा चुनाव, ओर किसान संघ की ये तैयारियां, संगठनात्मक गतिविधिया तेज, तो आंदोलन पर भी रणनीति,प्रांतीय पदाधिकारी सहित टीम हुई सक्रीय, पढ़े ये खबर

भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने जिला कार्यालय से  प्रेस नोट जारी कर जिला मंत्री विष्णु प्रसाद नागदा ने बताया कि भारतीय किसान संघ तहसील जावद एवं जीरन का अभ्यास वर्ग प्रांतीय सदस्य, नीमच जिला प्रभारी रघुनंदन जी पाटीदार ,संभागीय अध्यक्ष भंवरसिंह पवार, जिला अध्यक्ष सुरेशचंद्र धाकड़ जिला संरक्षक जगदीश पाटीदार की उपस्थिति मे  कृषि उपज मंडी जावद एवं रामजर महादेव मंदिर चीताखेड़ा रोड पर संपन्न हुए। 

जिसमें प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार ने अपने उद्बोधन में भारतीय किसान संघ के तीनों आयाम संगठनात्मक , आंदोलन आत्मक , रचनात्मक कार्यों को करने के साथ ही  संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भारतीय किसान संघ की सदस्यता पर एवं ग्राम समितियों पर जोर देना होगा। मेरा गांव मेरे दो गांव अभियान के साथ सदस्यता करनी है जावद तहसील में 21000 सदस्य एवं जीरन तहसील में 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। जावद एवं जीरन तहसील के अधिक से अधिक गांव में भारतीय किसान संघ के सदस्य बनाने  की बात पर जोर दिया। 

संभागीय अध्यक्ष भंवर सिंह पवार  ने अपने उद्बोधन में भारतीय किसान संघ की रीति नीति और स्थापना की विस्तृत जानकारी दी साथ ही आपने कहा कि किसानों का यह कार्य ईश्वरीय कार्य है जिसको करने के लिए भगवान ने आप सबको चुना है इसलिए आप सबको तन मन धन से भारतीय किसान संघ संगठन को मजबूत करने के लिए जुट जाना है । जिला अध्यक्ष सुरेशचंद्र धाकड़, जिला उपाध्यक्ष जमनालाल पाटीदार, जिला मंत्री विष्णु प्रसाद नागदा ,नीमच तहसील अध्यक्ष भंवरसिंह चंद्रावत ने अलग-अलग सत्रों में प्रवास, बैठक की आवश्यकता ,प्रचार प्रसार ,जैविक खेती जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। 

जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज किसान समाज को षडयंत्र पूर्वक आपस में लड़ाने का कार्य हो रहा है ,जिससे हमें सतर्क रहना होगा। किसान समाज को संगठित करने का कार्य भारतीय किसान संघ कर रहा है राष्ट्र निर्माण में किसानों का योगदान विषय पर अपना विचार व्यक्त किया एवं 15 सितंबर को सभी तहसील मुख्यालयों पर देश के प्रधानमंत्री के नाम प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने की बात भी कहीं।

जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ (लाला) पाटीदार जावद तहसील अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया । साथ ही जीरन तहसील की नवीन ग्राम समितियां नयनखेड़ी के अध्यक्ष जगदीश  पाटीदार ,मंत्री रामेश्वर पाटीदार, जीरन नगर में अध्यक्ष श्याम पाटीदार मंत्री गोपाल पाटीदार दलपतपुर में अध्यक्ष विष्णु लाल पटेल मंत्री कमलगिरी आसपुरा में अध्यक्ष केसुराम जाट अरनिया बोराना में अध्यक्ष किशनलाल जी मंत्री दशरथ जी कुचडोद में अध्यक्ष बंसीलाल जी मंत्री कालूराम जी तालखेड़ा में अध्यक्ष प्यारचंद जी कराडिया महाराज में अध्यक्ष प्रभु लाल जी मंत्री शिवलाल जी की घोषणा जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र  धाकड़ ने की । जावद तहसील वर्ग का संचालन तहसील उपाध्यक्ष परसराम पाटीदार एवं जीरन तहसील अभ्यास वर्ग का संचालन तहसील उपाध्यक्ष जीवन राम गुर्जर ने किया। वर्ग में जावद एवं जीरन तहसील के कई किसान जिला सह मंत्री जगदीश कुमावत जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाटीदार राधेश्याम धाकड़, , किशन लाल गुर्जर गौतम गुर्जर बाबूलाल धाकड़ , मदनलाल सुथार , दौलतराम पाटीदार राधेश्याम पाटीदार राजमल पाटीदार शांतिलाल धनगर बंसीलाल गायरी मूलचंद धनगर आदि उपस्थित थे।