BIG NEWS: नीमच राज इंडस्ट्रीज गोदाम से चोरी का मामला,पुलिस के हाथ पहुंचे चोरों तक,मंडी क्षेत्रें के आस पास के बदमाश शामिल, पढ़े ये खबर
नीमच राज इंडस्ट्रीज गोदाम से चोरी का मामला,पुलिस के हाथ पहुंचे चोरों तक,मंडी क्षेत्रें के आस पास के बदमाश शामिल,
रिपोर्ट - नवीन नागदा/ मनीष शिंदे
नीमच / एक दिन पहले राज इंडस्ट्रीज के गोदाम से मल चोरी होने की खबर से खलबली सी मच गई थी,इस चोरी में लाखो का माला चोरों ने उड़ा लिया था जिसके बाद बघाना पुलिस एक्शन मोड़ में आई ओर 24 घंटे भीं पूरे नही हुए चोरी करने वालो तक पुलिस पहुंच गई,
जानकारी में सामने आया है की पुलिस को गोदाम में चोरी करने के तरीके से ही लग गया था की चोर हो न हो स्थानीय हीं बदमाश हो सकते है बस फिर क्या था पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र सहित मोबाइल लोकेश सिसीटीवी खंगाले ओर बात बन।गई,बताया जा रहा की पुलिस ने स्कीम न 9 ओर पुरानी नगरपालिका क्षेत्र से कुछ लोगो को हिरासत में लिया है,हालंकि अभी पूरी जानकारी अधिकृत रूप से प्राप्त नहीं हुई है,पर जल्द पूरा खुलासा पुलिस इस मामले में करेगी,
चोरी की वारदात का विवरण,,
नीमच मंडी की नामी फर्म राज इंडस्ट्री के गोदाम पर एक दिन पहले चोरों ने हाथ साफ कर दिया। फार्म के मालिक राजेंद्र खंडेलवाल के मुताबिक गोदाम राखी त्योहार से बंद था, जिसके बाद गणेश जी की पूजा के लिए आए तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। जब गोदाम देखा तो जो असगंध की बोरियां गायब थी। चोरों ने माल पीछे के रास्ते से नाले के जरिए गायब किया है। चोरी में करीब 10 लाख रूपये से ज्यादा का माल ले उड़े थे चोर। सूचना मिलने पर बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी पड़ताल शुरू की थी