MP ELECTION 2023 : मप्र में कांग्रेस का वचन पत्र जारी,दो लाख नई नौकरी का वादा,तो युवाओ किसानो के लिए भी बहोत कुछ,देखे खबर में विस्तार से
मप्र में कांग्रेस का वचन पत्र जारी,दो लाख नई नौकरी का वादा,तो युवाओ किसानो के लिए भी बहोत कुछ
भोपाल/ MP विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दो रुपए किलो गोबर भी हम खरीदेंगे। युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद क्रिएट किए जायेगे, उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक बीमा देंगे। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए भी देंगे।
साथ ही कमलनाथ ने कहा कि एमपी की अपनी आईपीएल टीम बनेगी। कमलनाथ ने कहा कि हमने एमपी में मेट्रो की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए करोड़पति बनाने की योजना शुरु करेंगे। साथ ही उन्हें स्टार देंगे। शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति देंगे। आउट सोर्स कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं देंगे। इसके साथ कांग्रेस लोगों को नौ गारंटी देगी। इसमें जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां। कमलनाथ ने पत्रकारों के लिए भी बड़ी घोषणा का बड़ा किया है,
ये जो किए वादे ,,,,,
-जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को कांग्रेस जारी रखेगी, इसके तहत दो लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा।
-नारी सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा।
-500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा।
-इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट तक हाफ दर पर बिजली।
-2005 से पुरानी पेंशन योजना शुरु करने की बात
-किसानों का बकाया बिजली बिल माफ होगा।
-बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपए करने का वादा
-जातिगत जनगणना कराएंगे।
-शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का वादा
-संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे।
-तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
-कांग्रेस सरकार पढ़ो, पढ़ाओ योजना लागू करेगी। इसमें कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपए, 9वीं से 10वीं तक के बच्चों को -10000 और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 1500 रुपए महीना।
-मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा फ्री करेंगे।
किसानों के लिए ये ...........।
वहीं, किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपए कांग्रेस सरकार देगी
पांच हार्सपॉवर के मोटर के लिए फ्री बिजली और 10 हॉर्सपॉवर पर 50 फीसदी छूट देंगे।
नंदिनी गोधन योजना, इसके तहत सरकार दो रुपए किलो गोबर खरीदेगी।
कांग्रेस की सरकार 1000 गौशालाएं शुरू करेगी।
गो ग्रास अनुदान को बढ़ाएंगे
सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर पांच रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे।
सहकारी संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे।
खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे और प्रशिक्षण देकर किट देंगे।
इसके साथ ही ताप्ती, तमस और वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे। प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे।
नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे और नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।