BIG NEWS : बहोत खास रही पिपलियामंडी नगर परिषद् की बैठक,दशहरा उत्सव सहित प्रतिक चिन्ह लगाने पर बानी सहमति,तो नामांतरण प्रकरणों पर लिया बड़ा निर्णय,सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा भी अब लगने जा रही यहाँ,पढ़े ये खबर

बहोत खास रही पिपलियामंडी नगर परिषद् की बैठक,दशहरा उत्सव सहित प्रतिक चिन्ह लगाने पर बानी सहमति,

BIG NEWS : बहोत खास रही पिपलियामंडी नगर परिषद् की बैठक,दशहरा उत्सव सहित प्रतिक चिन्ह लगाने पर बानी सहमति,तो नामांतरण प्रकरणों पर लिया बड़ा निर्णय,सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा भी अब लगने जा रही यहाँ,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी: नगर परिषद में आज शुक्रवार को परिषद की साधारण बैठक आयोजित की गई। इसी उपलक्ष्य में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा सभी पार्षदों का स्वागत किया गया उसके उपरांत मिटिंग में निम्न प्रकरण पर चर्चा की गयी।

सर्वप्रथम दशहरा महाउत्सव मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श करते हुए परम्परा अनुसार मनाए जाने हेतु सर्वानुमति से स्वीकृति दी गई।इसी के साथ सेन समाज, जैन समाज, राजपूत समाज एवं महेश्वरी समाज द्वारा मूर्ति/प्रतीक चिन्ह नगर में मुख्य मार्ग पर लगाये जाने के संबंध में स्वीकृति देते हुए शासन एवं संस्कृति विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय सर्वानुमती से लिया गया। साथ ही सब्जी मंडी परिसर में सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा लगाए जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

शासन निर्देशानुसार गीता भवन निर्माण के लिए सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। तथा नामांतरण के लिए प्राप्त 113 आवेदनो में से 03 आवेदन में आपत्ति होने से रोक जाकर 110 नामांतरण प्रकरण सर्वानुमति से स्वीकृत किए गए। बैठक के साथ साथ ही नगर परिषद को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली एवं मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में निकाय को सम्मानित किए जाने से समस्त पार्षद गणों को सहयोग प्रदान करने से अध्यक्ष महोदय द्वारा गुलदस्ते भेट कर सम्मान करते हुए आगे भी इसी प्रकार सहयोग बनाये रखने हेतु अनुरोध किया गया।

बात दे कि बैठक में माली समाज के आराध्य देव श्रीमती सावित्री  बाई फुले की प्रतिमा लगाने की दी स्वीकृति पर अध्यक्ष श्रीमती देवरिया का माली समाज ने हार्दिक आभार धन्यवाद भी दिया।बैठक के दौरान अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनिल देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा सभापति श्रवण चौहान, श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, श्रीमती वंदना कमल तिवारी, ललित कसेरा, पार्षदगण श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ योगी,  श्रीमती चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, श्रीमती माया भूपेंद्र  महावर, श्रीमती धापूबाई अशोक कोहली, बाबू भाई मंसूरी, सरफराज मेव, श्रीमती विष्णुबाला कन्हैयालाल कराड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय , प्रभारी लेखापाल महावीर जैन, राजस्व प्रभारी सुनिल साहु आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।