BIG NEWS : नवरात्री के पवन दिन,और खुल्ले में हो रहा ये अवैधानिक काम,लगी खबर नारायणगढ़ पुलिस को,तो एक्शन में आये अधिकारी,फिर कर डाली जेल तक भेजने की कार्यवाही,पढ़े ये खबर
नवरात्री के पवन दिन,और खुल्ले में हो रहा ये अवैधानिक काम,लगी खबर नारायणगढ़ पुलिस को,तो एक्शन में आये अधिकारी

रिपोर्ट-नरेंद्र राठौर
नारायणगढ़ थाना पुलिस ने नगर में नवरात्रि के दौरान नगर में खुलेआम चल रही मटन की दुकानों पर कार्रवाई की, थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान खुले में मटन शॉप चल रह थी,एक गुमटी को अतिक्रमण कर रखते हुए अवैध रूप से मांस की दुकान संचालित हो थी जिसे भी हटाया गया और कुछ दुकानों को सील भी किया गया है,
दुकानों को संचालित कर रहे फारूक पिता अब्दुल कुरैशी और जुबेर पिता सलीम कुरैशी दोनों नारायणगढ़ के निवासी है पुलिस ने 151 में गिरफ्तार कर मल्हारगढ़ तहसील कार्यालय में पेश किया जहां से तहसीलदार महोदय ब्रजेश मालवीया ने दोनों को जेल भेज दिया। गौरतलब है की खुल्ले में मांस बेचने पर मोहन सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया हुआ है और इस समय जब हिन्दुओ का बड़ा धार्मिक पर्व चल रहा है तो शासन प्रशासन इस और ज्यादा गंभीर है जिसके ही नतीजे में ये कार्यवाहियां यहाँ देखने को मिली है ,