BIG NEWS: पीएम मोदी देंगे कल संसदीय क्षेत्र को करोडों रूपये की सौगात, नीमच रेलवे स्टेशन का होगा पुर्नविकास, प्रातः 10 बजे होगा वर्चुअल शुभारंभ,पढ़े खबर

नीमच रेलवे स्टेशन का होगा पुर्नविकास

BIG NEWS: पीएम मोदी देंगे कल संसदीय क्षेत्र को करोडों रूपये की सौगात, नीमच रेलवे स्टेशन का होगा पुर्नविकास, प्रातः 10 बजे होगा वर्चुअल शुभारंभ,पढ़े खबर

नीमच। मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के इतिहास में विकास का एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। नीमच रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण, विश्वस्तरीय जन सुविधाओं के निर्माण एवं दो पैदल ओवरब्रिज की सौगात नीमच वासियों को मिलेगी । 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी   41000 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण करेंगे। जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों/अंडरपास का लोकार्पण/शिलन्यास शामिल है। इस के तहत रतलाम मंडल के 11 स्टेशनों सहित नीमच एवं मंदसौर स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किए जाएंगे। क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 10 वर्षो में रेलवे के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। जिस गति से रेल मार्ग का विद्युतीकरण और अब दोहरीकरण के पश्चात नीमच और मंदसौर स्टेशन का जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय किया जा रहा है यह अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण है। योजना के प्रथम चरण में शामगढ़ में कार्य शुरू हो चुका है, और अब नीमच और मंदसौर स्टेशनों का विकास की शुभ घड़ी आज आ गई।   

नीमच में होंगे विकास कार्य- 
रैंप/एफओबी/पीएफ पर फर्श का सुधार, क्लॉक टॉवर के माध्यम से प्रवेश निकास, मौजूदा वेस्टिंग हॉल/रूम का सुधार, मौजूदा टोडेट्स का सुधार, रूफ प्लाजा के साथ 12 मीटर चौड़े नए एफओबी का प्रावधान, अग्रभाग और बरामदे की सुरक्षा में सुधार, ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का बीटिफिकेशन, मौजूदा खाली कमरे और वीआईपी कमरे का सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया और पीएफ में रोशनी में सुधार, नए ग्लो साइन बोर्ड का प्रावधान, केबल ट्रेक के प्रावधान के साथ केबलों की ड्रेसिंग, वाटर कूलर, एसी, पंखे आदि अतिरिक्त सुविधाओं का प्रावधान, पीए प्रणाली का उन्नयन, पांच लाइन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का प्रावधान एवं एक नजर में डिस्प्ले बोर्ड का प्रावधान निर्माण कार्य होंगे। दिनांक 26 फरवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण भूमि पूजन करेंगे। नीमच रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। आमजन कार्यकर्तागण से विनम्र आग्रह की अधिक से अधिक संख्या में नीमच रेलवे स्टेशन पहुंचे।