BIG NEWS :जावद के राम जानकी मंदिर की जमीन,जहां हो रहा जबरिया निर्माण,जब पटवारी ने दी सही जानकारी,तो नप अध्यक्ष सोहन माली का पारा सातवें आसमान पर,फिर तहसील ऑफिस में हंगामा,यूं डराया धमकाया इस कर्मचारी को,की बिगाड़ा गई तबियत,अब संघ आया सामने,कार्यवाही की मांग जोरो पर,पढ़े ये खबर
जावद के राम जानकी मंदिर की जमीन,जहां हो रहा जबरिया निर्माण,जब पटवारी ने दी सही जानकारी,तो नप अध्यक्ष सोहन माली का पारा सातवें आसमान पर,फिर तहसील ऑफिस में हंगामा,यूं डराया धमकाया इस कर्मचारी को,की बिगाड़ा गई तबियत,अब संघ आया सामने,कार्यवाही की मांग जोरो पर,पढ़े ये खबर
नीमच / जावद नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन माली ओर उनके गुर्गे मंत्री जी के नाम पर भारी आतंक सा मचाये हुए है, जहा कही सरकारी ज़मीन दिखे वो इनकी होनी चाहिए,इसी उद्देश्य को लेकर ये अपने पद की गरिमा तक को भूल किसी भी स्तर उतर आते है,पहले भी कई मामले सामने आये है ओर ताजा घटनाक्रम एक दिन पहले ही तहसील कार्यालय में देखने को मिला जहा एक पटवारी के साथ अध्यक्ष महोदय ने गुंडागर्दी की ओर जमकर धमकाया भी,जिसके बाद पटवारी संघ में आक्रोश देखा जा रहा है ओर एक ज्ञापन भी देते हुए संघ के लोगो ने कार्यवाही की मांग की है,
क्या है पूरा मामला ...।
पटवारी संघ के ज्ञापन के अनुसार अध्यक्ष सोहन माली ओर उपाध्यक्ष सूचित सोनी तहसील कार्यालय में पहुंच कर पटवारी विजय सेवक को उनके किसी काम में अड़ंगा लगाए जाने की बात कहते हुए मंत्री जी से उसकी शिकायत करने की बात कही ओर जब पटवारी सेवक ने उनसे पूछा की कोनसा अड़ंगा उन्होंने लगाया तो रामजानकी मंदिर की ज़मीन पर दुकाने बनाये जाने पर अड़ंगे लगाने की बात कहते हुए ओर भी इसी तरह के मामलों पर वे भड़क उठे ओर चिल्लाने लगे धमकाने लगे,इसी बिच वह मंडल अध्यक्ष भी आ पहुंचे ओर अभद्रता करते हुए काफी धमकाया,भाजपा नेताओ ने पटवारियों को चोर उच्चका उठाईगिरा तक कहा ओर जमकर गालिया भी दी,जिसे देखते हुए घबरा गए और तबियत तक बिगड़ गई ऐसे में सेवक वहा से चले गए ,पटवारी सेवक ने तहसील कार्यालय से जाने के बाद अधिकारियो को पूरी बात से वगत करवाने के साथ ही अपने संघ के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद एक ज्ञापन कलेक्टर नीमच के नाम सोप भाजपाई नेताओ पर कार्यवाही की मांग की,
अंदर की बात .................।
पटवारी सेवक पर बेजा दबाव बनाते हुए धमकाने ओर अभद्रता करने का ये मामला मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा तक भी पंहुचा जिन्होंने साफतौर पर भाजपाई नेताओ के कृत्य पर अपनी नाराजगी जताने के साथ ही अधिकारियो को भी जो वैधानिक कार्यवाही हो करने को कहा है,ऐसा जानकारी में आया है,हालांकि इस मामले पर हमारी कोई बात मंत्री जी से नहीं हो सकी है,वही प्रशासनिक स्तर पर भी अधिकारियो ने जिला कलेक्टर को पूरी जानकारी दे दी है ,
इनका कहना .................।
नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन माली ने बताया की नगर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन रहा है उसे लेकर बात की थी पटवारी ने हमें सही जानकारी नहीं दी,तो उसे पक्षपात किये जाने की बात की तो वो चिल्लाने लगा और कोई ऐसी बात नहीं हुई,हमने इस मामले में मंत्री जी को भी अवगत करवा दिया है नगरहित के कामकाजो में पटवारी का असहयोग है,