BIG BREAKING : पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने फिर किये फेरबदल,दो अधिकारी सहित ये हुए प्रभावित,किसे कहां भेजा गया देखे खबर में लिस्ट
पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने फिर किये फेरबदल,दो अधिकारी सहित ये हुए प्रभावित,किसे कहां भेजा गया देखे खबर में लिस्ट

नीमच। नीमच पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने आज कुछ पुलिसकर्मियो प्रशानिक दृष्टि से फेरबदल किया है,जिसमे एक उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक सहित 5 लोगों के तबादले किये है,
जिनके तबादले जिले के जिले में ही थानों पर हुए है उनमे उपनिरीक्षक मोहन सिंह चौहान को रीडर 1 dpo शाखा से जीरन भेजा गया है तो वही सउनि सज्जन सिंह चौहान को रीडर 1 शाखा नीमच से प्रभारी रीडर 1 शाखा dpo नीमच किया गया है जबकि प्रआ प्रकाश सिनम को जीरन से नीमच केंट,प्रआ विजय गुनेरा को मनासा से थाना जीरन भेजा गया है तो इसके साथ ही आर. विवेक धनगर को जीरन से नीमच केंट थाने भेजा गया है,