BIG NEWS : विधायक दिलीपसिंह परिहार की अगुवाई, और कृषि विकास समिति करेगी उज्जैन व भोपाल संभाग का दौरा, अधिकारियों, पशुपालकों और किसानों के साथ होगी बैठके, पढ़े खबर
विधायक दिलीपसिंह परिहार की अगुवाई

नीमच। म.प्र. विधानसभा की कृषि विकास समिति के 11 विधायक सदस्य सभापति विधायक दिलीपसिंह परिहार की अगुवाई में 21 से 23 अप्रैल के बीच भोपाल व उज्जैन संभाग के मंदसौर-नीमच जिले का दौरा करेगी। इस दौरान समिति यह पता लगाएगी कि कैसे किसानों की उपज को बढावा मिले, किसानों की समस्याओं का निराकरण और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कैसे हो। समिति जहां जिला कलेक्टर, आयुक्त व अधिकारियों के साथ मंत्रणा करेगी, वहीं पशुपालकों से भी संवाद स्थापित करेगी। समिति दुग्ध उत्पादन कार्य का अवलोकन और संचालन पद्धति के साथ उसकी प्रोसेस समझेगी।
कृषि विकास समिति में सभापति विधायक दिलीपसिंह परिहार सहित भिण्ड विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह, पनागर विधायक सुशीलकुमार तिवारी, बडवाह विधायक सचिन बिरला, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, मनगवां विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, सीहोर विधायक संतोश बरकडे, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कसरावद विधायक सचिन सुभाशचन्द्र यादव, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहबसिंह गुर्जर, सुसनेर विधायक भैंरोंसिंह (बापू) 21 अप्रैल को एमपी राज्य पशुधन और कुक्कुट विकास निगम के केन्द्रीय वीर्य संग्रहण केन्द्र केरवा डेम से दौरा प्रारंभ करेंगे।
समिति सदस्य हबीबगंज भोपाल के सांची दुग्ध प्लांट और नवीन लैब का निरीक्षण भी करेंगे। यहां किसानों से किए जाने वाले दूध के कलेक्शन, प्रोडक्ट का प्रोडक्शन किए जाने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।